UPMSP exam centre list: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की केंद्र सूची उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी की है. यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा केंद्र की लिस्ट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपस्थित होने वाले छात्र देखे जा सकते हैं.
Trending Photos
UPMSP Class 10th, 12th exam centre list: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की केंद्र की लिस्ट जारी की गई है. यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा केंद्र की लिस्ट को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपस्थित हो रहे छात्र की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक वेबसाइट पर अपलोड परीक्षा केंद्रों (स्कूल छात्र आवंटन सहित) को लेकर जिन उम्मीदवारों को किसी तरह की आपत्ति या शिकायत हो तो वो अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क कर इस बारे में बता सकते हैं. बोर्ड के पोर्टल पर उस स्कूल की आईडी से उचित कारणों/साक्ष्य के साथ प्रिंसिपल ऑनलाइन ही अपने प्रतिनिधित्व को प्रस्तुत कर सकेंगे. 6 दिसंबर, 2024 प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख है.
UP Board Exam 2025: इस तरह यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 केंद्र सूची चेक करें-
आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए “UP Board Exam 2025 Centre List’ लिंक पर क्लिक करें.
जिला के अनुसार परीक्षा केंद्र सूची ओपन होगी.
अपने जिले पर क्लिक कर अपना परीक्षा केंद्र चेक करें.
अब आप पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर पास रख सकते हैं.
लिस्ट देखने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
दो पालियों में पेपर
कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट यूपीएमएसपी द्वारा जारी कर दी गई है. 24 फरवरी से दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं होंगी और 12 मार्च को परीक्षाओं का समापन होगा. दो पालियों में पेपर का आयोजन होगा. पहली पाली सुबह के 8:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर के 2 बजे से लेकर शाम के 5:15 बजे तक चलेगी. जो उम्मीदवार अधिक जानकारी चाहते हैं उनको यूपीएमएसपी की आधिकारिक पर जाना होगा.