Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद पहली बार सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे. यहां हवाई सर्वेक्षण तो किया ही. साथ ही महाकुंभ मेले में जाकर साधु-संतों से भी मुलाकात की.
अपने इस दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ जगदगुरु रामभद्राचार्य से भी मिले. तो बड़ी खुशी के साथ जगदगुरु रामभद्राचार्य ने उन्हें अपना आशीर्वा दिया. जिसकी खूबसूरत तस्वीर सामने आई है.
मुख्यमंत्री सीएम योगी ने सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर 5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर का भी दौरा किया. इतना ही नहीं मेला सर्किट हाउस में वे कई देशों के मिशन प्रमुखों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.
आपको बता दें, 77 देशों के मिशन प्रमुखों, उनके जीवनसाथियों और राजनयिकों समेत 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आज प्रयागराज में महाकुंभ के दौरे पर हैं.
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ हादसे वाली जगह पर जाकर जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.
सीएम योगी ने प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण किया और महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखा. बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान से पहले सीएम योगी का यह सर्वेक्षण बेहद अहम है.
आज देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम योगी उनका स्वागत किया. फिर उप राष्ट्रपति संगम में डुबकी लगाने के साथ ही गंगा पूजन कर आरती भी करेंगे.