Railway On Kumbh Mela: रेलवे है तैयार, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर किया ये ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615162

Railway On Kumbh Mela: रेलवे है तैयार, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर किया ये ऐलान

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन भी महाकुंभ के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. इसी क्रम में प्रयागराज रेलवे की ओर से एक वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो में कहा गया है कि यात्रियों के स्वागत के लिए प्रयागराज रेलवे जंक्शन पूरी तरह से तैयार है.

Railway On Kumbh Mela: रेलवे है तैयार, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर किया ये ऐलान

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन भी महाकुंभ के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. इसी क्रम में प्रयागराज रेलवे की ओर से एक वीडियो साझा किया गया है. इस वीडियो में कहा गया है कि यात्रियों के स्वागत के लिए प्रयागराज रेलवे जंक्शन पूरी तरह से तैयार है.

रेलवे का ऐलान

वीडियो संदेश के जरिए कहा गया है, ''यात्रियों को सूचित किया जाता है कि प्रयागराज जंक्शन महाकुंभ 2025 के अवसर पर नए और भव्य स्वरूप में आपका स्वागत करने के लिए तैयार है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन का सौंदर्यीकरण किया गया है. मां गंगा यमुना और सरस्वती के संगम को दर्शाते हुए विशेष धार्मिक कलाकृतियां शिवलिंग और सांस्कृतिक प्रतीकों से सुसज्जित नया सेल्फी प्वाइंट यात्रियों के दिव्यता से जोड़ने के लिए बनाया गया है.''

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें

इसी वीडियो में कहा गया है, ''यात्रीगण कृप्या ध्यान दें- इस विशेष सेल्फी प्वाइंट पर अपनी यादों को संजोएं और महाकुंभ के इस अद्वितिय यात्रा को और भी खास बनाएं. महाकुंभ 2025 में आपका स्वागत है. ये यात्रा सिर्फ एक सफर नहीं बल्कि मां गंगा के आशीर्वाद से जुड़ने का एक दिव्य अनुभव है. कृपया स्टेशन की स्वच्छता बनाए रखें और इसका आनंद लें.''

रेलवे की पुख्ता तैयारी

बता दें कि प्रयागराज मेले में भाग लेने के लिए लोग अलग-अलग तरीके से पहुंच रहे हैं. कोई सड़क मार्ग से यहां पहुंच रहा है तो कोई हवाई मार्ग से वहीं लाखों लोग हर दिन रेल से सफर करके प्रयागराज में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि रेलवे ने भी अपनी ओर से पुख्ता तैयारी की है.

ये भी पढ़ें- देवकी नंदन ठाकुर ने कुंभ मेला पर कही ये बात, सीएम योगी की ऐसे की तारीफ

Trending news