"महाकुंभ में बदला लेंगे'', खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने किया तीन तारीखों का ऐलान, वीडियो सामने आया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2573205

"महाकुंभ में बदला लेंगे'', खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने किया तीन तारीखों का ऐलान, वीडियो सामने आया

Khalistan Terrorist Pannu Video: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पीलीभीत में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद बौखलाहट दिखाई है. उसने Plibhit पुलिस एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेने की धमकी दी है. 

Mahakumbh Pannu Threat

Prayagraj Mahakumbh Security Threat: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पीलीभीत में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद बौखलाहिट दिखाई है. उसने महाकुंभ में धमाके की धमकी दी है. उसने एक वीडियो जारी कर कहा है कि  14, 29 जनवरी और 3 फरवरी की तारीख याद रखना.

गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख है. वो लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है और आग उगलता रहा है. उसने पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला लेने की धमकी दी है.पन्नू के वीडियो में कहा गया है कि वो तीन तारीखों पर हमला कर बदला लेगा.

दो दिन पहले पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के गुर्गों गुरविंदर, वीरेंदर और जसनप्रीत को ढेर किया गया था.यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने ये ज्वाइंट ऑपरेशन किया था. इस मुठभेड़ के बाद सिख पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है. इसमें पीलीभीत का बदला महाकुंभ में लेने की बात कही गई है.

वीडियो में आतंकी पन्नू ने कहा कि तीन तारीखें याद कर लें. 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी को बदला लिया जाएगा. पन्नू ने पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम भगवंत मान के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. उसने कहा, महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे. यह संघर्ष 1984 से जारी है. निर्दोष सिखों की हत्या हो रही है. सिखों का उत्पीड़न हो रहा है. एक ही समाधान है कि खालिस्तान बनाया जाए

 

Trending news