Muzaffarnagar Lok Sabha seat : मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के कुरालसी गांव में शुक्रवार को राजपूत समाज की एक पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के गांव से राजपूत समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.
Trending Photos
Muzaffarnagar Lok Sabha seat : लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिमी यूपी में बीजेपी को लेकर राजपूत समाज की नाराजगी बढ़ती जा रही है. मुजफ्फरनगर हो, सहारनपुर या फिर मेरठ का सरधना इन क्षेत्रों में राजपूत समाज की पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें समाज के बीच यह मैसेज दिया जा रहा है कि जो भाजपा को चुनाव में हराएगी उसे राजपूत समाज अपना वोट करेगा.
मुजफ्फरनगर में हुई पंचायत
इसी को लेकर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के कुरालसी गांव में शुक्रवार को राजपूत समाज की एक पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के गांव से राजपूत समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. राजपूत समाज की इन पंचायत की कमान संभालने वाले किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह का कहना है कि इस देश का नाम बीजेपी, कांग्रेस या समाजवादी नहीं है, इस देश का नाम भारत है और भारत में रहने वाला हर व्यक्ति को स्वाभिमान से जीने का अधिकार है. उसके स्वाभिमान पर जब ठेस पहुंचेगी तब वह उसका बदला लेगा.
भाजपा बौखलाई है
ठाकुर पूरन सिंह का कहना है कि भाजपा की बैठकों में आरोप लगाए गए कि कुछ लोग दलाली कर रहे हैं. कुछ लोग पैसा लेकर समायोजित तरीके से समाज को गुमराह कर रहे हैं, मेरे समझ में एक बात नहीं आई यदि वह चौबीसी की पंचायत होती तो उसमें चौबीसी के लोग होते और वह भाजपा की पंचायत थी वहीं भाजपा के ही उसमें लोग थे. भाजपा बौखलाई हुई है इसीलिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. आज यह उसी का परिणाम है कि यहां पूरी चौबीसी के लोग यहां मौजूद हैं.
स्वाभिमान से जीने का अधिकार
उन्होंने कहा कि जो पंचायत राजपुर छाजपुर में हुई थी, उसका खंडन करने के लिए आज यह पंचायत यहां रखी गई है. राजपूत समाज ने हमेशा भाजपा का वोट नहीं की, राजपूत ने हमेशा राष्ट्रवाद के नाम पर वोट किया है, क्योंकि वह राष्ट्रवादी हैं और उसके खून में राष्ट्रवाद है और यह देश भाजपा नहीं है. मैं बार-बार कह रहा हूं कि इस देश का नाम बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी नहीं है और इस देश का नाम भारत है. भारत में रहने वाले हर व्यक्ति को स्वाभिमान से जीने का अधिकार है और उसके स्वाभिमान पर जब भी ठेस पहुंचेगी वह तभी उसका बदला लेगा.
किसी के बहकावे में ना आएं
उन्होंने कहा कि यह जो महापुरुषों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है, जो हमारी माता-बहनों को गाली देने का काम किया जा रहा है, उसका ये आक्रोश है , उसका यह बदला है और 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव में वोट की चोट कर बदला लिया जाएगा. जो भाजपा को हराएगा उसको वोट देंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ बिल्कुल सही कह रहे हैं कि किसी के बहकावे में ना आएं इस बार जो पूरन कह रहा है वह करो.