Sunny Leone Bar Chica Loca in Lucknow: मशहूर मॉडल और अभिनेत्री सनी लियोनी का लखनऊ बार नए विवादों में फंस गया है. उनके खिलाफ लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
Trending Photos
Sunny Leone Bar in Lucknow: लखनऊ: मॉडल एवं अभिनेत्री सनी लियोनी के लखनऊ के गोमती नगर में बन रहे बार पर बवाल तेज हो गया है. सनी लियोनी पर अस्पताल की जमीन पर शराब परोसने का ये अड्डा बनाए जाने का आरोप है. कहा जा रहा है कि पॉश इलाके में करोड़ों की इस जमीन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बुजुर्गों के लिए कल्याण केंद्र बनना था, लेकिन यहां बार बनाया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई. उपभोक्ता फोरम ने इस पर सुनवाई करते हुए निर्माण पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में सनी लियोनी का बार-रेस्तरां का निर्माण तेज गति से चल रहा है. सनी लियोनी चिका लोका नाम से बार-रेस्तरां चेन चलाती हैं. उपभोक्ता फोरम में जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पास यह बार सही नहीं है. यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर बनाया जा रहा है. उपभोक्ता फोरम ने फिलहाल स्थगनादेश देते हुए अगली सुनवाई 19 फरवरी को करने का फैसला किया है.
गोमती नगर के विभूति खंड में यह रेस्तरां-बार बन रहा है. इसका नाम चिका लोका बाय सनी लियोनी रखा गया है. यहां एक्सपीरियन कैपिटल सोसायटी के बाशिंदों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और मामला उपभोक्ता फोरम पहुंचा. शिकायत में कहा गया है कि अस्पताल, प्लेग्राउंड और सामुदायिक केंद्र को आवंटित जगह पर यह बार बनाया जाना सामाजिक कल्याण की भावना के खिलाफ है. इस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी पार्टी बनाया गया है.