मर्दाना ताकत बढ़ाने की सनक थी, आठ साल की आराध्या का कलावे से घोंट दिया गला, पति-पत्नी की करतूत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2634851

मर्दाना ताकत बढ़ाने की सनक थी, आठ साल की आराध्या का कलावे से घोंट दिया गला, पति-पत्नी की करतूत

Lucknow News: मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए लखनऊ में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर 8 साल की बच्ची का किडनेप किया और फिर पूजा-पाठ के दौरान बच्ची की बलि चढ़ा दी. 

मर्दाना ताकत बढ़ाने की सनक थी, आठ साल की आराध्या का कलावे से घोंट दिया गला, पति-पत्नी की करतूत

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान और घिनौना मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर केवल इसलिए 8 साल की मासूम को बेरहमी से मार डाला क्योंकि वह अपनी पति की मर्दाना ताकत बढ़ाना चाहती थी.  महिला ने पहले बच्ची का अपहरण कराया और फिर पूजा-पाठ के दौरान कलावे से गला घोटकर उसकी जान ले ली. 

एक फरवरी को 8 साल की मासूम बच्ची की लाश सड़ी गली हालत में एक नाले में दिखी थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जब उसकी शिनाख्त कराई तो उसके अपहरण की कड़ियां खुलती चली गईं. 

पत्नी गिरफ्तार पति ने की आत्महत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पति सोनू और उसकी पत्नी जुगनू ने तंत्र-मंत्र की सिद्धि और हमेशा जवान बने रहने के अंधविश्वास में आकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. दोनों ने एक तांत्रिक के बहकावे में आकर बच्ची की बलि देने की साजिश रची थी

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू ने बच्ची को अगवा किया और अपनी पत्नी के साथ मिलकर तांत्रिक क्रियाएं कीं. इसके बाद कलावा से गला घोंटकर मासूम की जान ले ली. हत्या के बाद शव को साइकिल पर ले जाकर नाले में फेंक दिया गया.

गिरफ्तारी के डर से पति ने की आत्महत्या
पुलिस को जब सोनू और उसकी पत्नी पर शक हुआ, तो दोनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। वहां से लौटने के बाद सोनू ने डर के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी जुगनू को हिरासत में लिया, जिसने अपराध स्वीकार कर लिया.  

सीसीटीवी और रस्सी से खुला राज
पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बच्ची सोनू के घर के पास जाती दिखाई दी. इसके अलावा, जिस रस्सी से बच्ची को बांधा गया था, वैसी ही रस्सी सोनू की साइकिल में बंधी मिली. इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने सोनू की पत्नी को गिरफ्तार किया और वारदात की पूरी सच्चाई सामने आई.

शिनाख्त के बाद टूटा परिवार
1 फरवरी को जब स्थानीय लोगों ने नाले में पन्नी में लिपटा शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया, जहां परिवार को बुलाकर शिनाख्त कराई गई. शव के ऊपर लाल कपड़ा और माला रखी हुई थी, जिससे शुरुआत में ही तंत्र-मंत्र की आशंका जताई गई थी.  

100 रुपये की आरडी जमा करती थी बच्ची
आराध्या के पिता छोटे लाल लोध, जो सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं, का कहना है कि बेटी घर खर्च में मदद करने के लिए सब्जी बेचती थी और रोज़ 100 रुपये आरडी में जमा करती थी. घटना वाले दिन भी वह सब्जी बेचने निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई.

परिवार ने जब बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, तो पुलिस तुरंत सख्ती से तलाशी अभियान चलाती, तो शायद मासूम की जान बच सकती थी. 

परिवार का दर्द और न्याय की मांग 
बच्ची के माता-पिता और स्थानीय लोग इस घटना से बेहद आक्रोशित हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अब पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Crime News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेट.

Trending news