Bahraich Today News: लखनऊ-सितापुर में बाघ का आतंक देखने को मिला ही था और अब बहराइच में भी तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को उसने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया.
Trending Photos
Bahraich Latest News: बहराइच में तेंदुए का आंतक बढ़ता ही चला जा रहा है. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत कारीकोट के मझरा ग्राम-भट्ठा बर्गदहा (बरगदपुखा) में गुरुवार सुबह तेंदुए के देखे जाने से हड़कंप मच गया.
वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. भीड़ देखकर तेंदुआ आक्रामक हो गया और उसने लोगों पर हमला कर दिया. ग्रामीणों का दावा है कि तेंदुए ने एक ही दिन में छह से अधिक लोगों को घायल कर दिया, जबकि वन विभाग ने पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.
घर में घुसकर छिपा तेंदुआ
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए को भगाने के लिए गोला-पटाखे दागे. इस दौरान बढ़ती भीड़ से तेंदुआ घबरा गया और उसने कई लोगों पर हमला कर दिया. इसके बाद वह गांव के एक घर में जा घुसा. वन विभाग की टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए तेंदुए को सुरक्षित जंगल की ओर भगाने में सफलता हासिल की.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस हमले में रमाकांत, शंकर, संदीप, लालता और वीरेंद्र घायल हुए हैं. वन विभाग ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहिपुवा में भर्ती कराया. रमाकांत और शंकर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज, बहराइच रेफर किया गया.
वन विभाग की अपील
घटना की गंभीरता को देखते हुए कतर्नियाघाट के प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर ने प्रभावित क्षेत्र में ट्रैपिंग केज लगाने और सुरक्षा के लिए एलईडी लाइटें लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अंधेरे में अकेले न निकलें और हमेशा समूह में रहें.
वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही है ताकि तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
और पढे़ं: लखीमपुर खीरी में मिला राम दरबार और प्राचीन सिक्के, खोदाई में पीतल के बक्से में रखी मिलीं मूर्तियां