Kannauj Hindi News: कन्नौज के रेप केस में जेल में बंद नवाब सिंह के होटल को प्रशासन ने सीज कर लिया था. इस मामले में सिविल जज कड़ा रुख अपनाते हुए एसडीएम की क्लास लगा दी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Kannauj Hindi News: कन्नौज में सपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके परिवार के होटल चंदन को सीजमुक्त कराने के आदेश की अवहेलना करना एसडीएम तिर्वा को भारी पड़ गया. सिविल जज ज्योत्सना यादव ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार की सरकारी गाड़ी कुर्क करने का आदेश जारी किया है.
क्या है पूरा मामला?
किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद नवाब सिंह यादव और उनके परिवार का तिर्वा तहसील के सखौली गांव में होटल चंदन स्थित है. गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस और प्रशासन ने होटल को सीज कर वहां ताला डाल दिया था. बाद में इसे पूरी तरह सीज कर दिया गया.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई सुदर्शन सिंह ने इस फैसले के खिलाफ सिविल जज की अदालत में याचिका दायर की थी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद 24 दिसंबर 2024 को होटल को सीजमुक्त करने का आदेश दिया था और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था.
कोर्ट ने क्यों लिया सख्त फैसला?
गुरुवार को सुदर्शन सिंह के वकील रामजी श्रीवास्तव ने कोर्ट में पत्रावली पेश कर बताया कि प्रशासन ने अभी तक आदेश का पालन नहीं किया है. इस पर सिविल जज ज्योत्सना यादव ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट से कोई स्टे ऑर्डर जारी नहीं हुआ है, सिर्फ रिट दाखिल करने से कार्रवाई नहीं रोकी जा सकती.
न्यायाधीश ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि डीएम और एसपी केवल उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहते हैं, लेकिन अधीनस्थ न्यायालय के आदेश को नजरअंदाज कर रहे हैं.
और पढे़ं: महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों को मिली मौत, वाराणसी-फतेहपुर से झांसी तक हादसे ही हादसे
प्रोफेसर को खचाखच भरी भीड़ के बीच हार्ट अटैक, विश्वविद्यालय के प्रोग्राम में तोड़ा दम