संगम में पूर्वजों की अस्थियां बहाकर रो पड़े पाकिस्तानी, सिंध और पंजाब प्रांत से महाकुंभ आया था जत्था
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2634978

संगम में पूर्वजों की अस्थियां बहाकर रो पड़े पाकिस्तानी, सिंध और पंजाब प्रांत से महाकुंभ आया था जत्था

Pakistan's Pilgrims in Mahakhumbh 2025: महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की विरासत है, जो पूरी दुनिया में अपनी आभा बिखेर रही है. पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत से हिंदू श्रद्धालु भी हुए आए. र 

Mahakhumbh 2025, Prayagraj mahakumbh mela 2025, kumbh mela 2025

Mahakhumbh 2025: इस बार का महाकुंभ अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज पहुंचा. श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया. 

महाकुंभ की दिव्यता देख अभिभूत हुए श्रद्धालु
महाकुंभ में पहली बार शामिल हो रहे इन श्रद्धालुओं ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे पावन और भावुक क्षण है. वर्षों से वे महाकुंभ में आने की इच्छा रखते थे, लेकिन पाकिस्तान में हिंदू होने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था. उन्होंने भारत सरकार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही वे इस भव्य आयोजन में सम्मिलित हो सके. 

श्रद्धालुओं के साथ आए महंत रामनाथ जी ने बताया कि वे पहले हरिद्वार गए थे, जहां उन्होंने अपने 480 पूर्वजों की अस्थियों का विसर्जन किया. इसके बाद प्रयागराज आकर संगम स्नान किया. 

महाकुंभ की व्यवस्थाओं की हुई सराहना
पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओं ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सफाई, भोजन, सुरक्षा और अन्य सुविधाएं अत्यंत अनुकरणीय हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि पाकिस्तान में उन्हें मंदिरों में जाने तक की आज़ादी नहीं थी, लेकिन यहां आकर वे खुलकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर पा रहे हैं. 

एक श्रद्धालु ने कहा कि बचपन से संगम और मां गंगा के बारे में सुनते आए थे, आज जब स्वयं गंगा स्नान किया, तो मन को अद्भुत शांति मिली. ऐसा लग रहा है जैसे हमारा जीवन सफल हो गया.

और पढे़ं:  देवकीनंदन ठाकुर के निशाने पर बॉलीवुड सितारे, महाकुंभ मे बोले- युवा पीढ़ी को चौपट किया इन लोगों ने...

महाकुंभ स्नान या फोटोशूट? कुंभ में लाल साड़ी में काजोल की बहन की तस्वीरों पर भड़के लोग

 

Trending news