UP Loksabha Chunav 2024: जानकारी के मुताबिक, नरेश उत्तम पटेल राज्यसभा चुनाव में सपा को वोट करने के लिए राजा भैया से मिलने पहुंचे थे.
Trending Photos
लखनऊ: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. इसी बीच सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल राजा भैया से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया और अखिलेश यादव की फोन पर बात भी कराई. इस मुलाकात से उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल एक बार फिर से बढ़ गई है.
गठबंधन की संभावना तलाश रही सपा?
जानकारी के मुताबिक, नरेश उत्तम पटेल राज्यसभा चुनाव में सपा को वोट करने के लिए राजा भैया से मिलने पहुंचे थे. दरअसल, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो विधायक हैं. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा से विधायक हैं, जबकि विनोद सरोज बाबागंज (प्रतापगढ़) से विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव में सपा ने दोनों विधायकों से उनका समर्थन मांगा है.
चर्चा यह भी है कि सपा आगामी लोकसभा चुनाव में राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के साथ गठबंधन की संभावनाओं को तलाश रही है.
कांग्रेस और सपा गठबंधन टूटने के कगार पर
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है, जिसके चलते इंडी एलायंस टूटने की कगार पर है. दरअसल, सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था, लेकिन अभी मुरादाबाद और बिजनौर में से एक सीट को लेकर पेच फंसा है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 3 दिन में फैसला लेने को कहा है.