Barabanki Mahadeva: महादेवा जल चढ़ाने के लिए बाइक से बम-भोले के जयकारे लगाते हुए जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक एक मुर्गी पर चढ़ गई. जिसके बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तीन युवकों की पिटाई कर दी. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Trending Photos
Barabanki: सावन के चौथे सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में महादेवा पर जल चढ़ाने के लिए बाइक से बम-भोले के जयकारे लगाते हुए जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक एक मुर्गी पर चढ़ गई. जिसके बाद बाइक चढाने से नराज हुए मुस्लिम पक्ष के लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तीन युवकों की पिटाई कर दी. इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर दो लोगों को पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है.
ये भी देखें- मुर्गे पर चढ़ी बाइक तो छिड़ा बवाल, मुस्लिमों ने शिवभक्तों को पीटा, वीडियो वायरल
क्या था पूरा मामला
दरअसल, बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना के गायघाट गांव के निवासी प्रदुम और कृष्ण कुमार चौहान महादेवा पर जल चढ़ाने के लिए बाइक से बम-भोले के जयकारे लगाकर जा रहे थे. तभी केदारीपुर लालपुर करौता गांव के पास में एक मुर्गी बाइक से टकरा गई. मुर्गी को चोट आने से नाराज मुस्लिम पक्ष के दर्जनों लोगों ने दोनों युवक प्रदुम व कृष्ण कुमार की पिटाई कर दी. जब उनका बचाव करने के लिए पर्वतपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज वर्मा आए तो उन्हें भी जमकर पीट दिया.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची मोहम्मदपुर खाला पुलिस मौके से अतीक और कमरूद्दीन निवासी केदारीपुर लालपुर करौता को पकड़ कर थाने ले गई और दोनों घायलों को सीएचसी सूरतगंज भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को पकड़ा गया है और बाकी लोगों की पहचान वीडियो से कारवाई जा रही है.
ये भी पढ़े- sawan 2024: 95 फीट लंबी नागिन तो 180 फीट लंबा नाग, यूपी में यहां है नाग-नागिन का सबसे बड़ा मंदिर