UP UK News Highlights: देहरादून निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम हुआ जारी, 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2570501

UP UK News Highlights: देहरादून निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम हुआ जारी, 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन प्रक्रिया

UP UK News Highlights: चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों को ट्रैक्टर की सौगात मिली है. किसान सम्मान दिवस समारोह में सीएम योगी शामिल हुए. पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है. 

 

UP News Live Update
LIVE Blog

UP UK News Highlights: सीएम योगी आदित्यनाथ संगमनगरी के दौरे पर हैं. यहां वह मेला सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों को ट्रैक्टर की सौगात मिली है. किसान सम्मान दिवस समारोह में सीएम योगी शामिल हुए. पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है. संभल में एक ओर कूप मिला,महंत और श्रद्धालु ने की खुदाई ,संभल के क्षेमनाथ तीर्थ मंदिर परिसर का मामला.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

23 December 2024
17:41 PM

UP UK News LIVE: 23 को वोटिंग और 25 जनवरी को होगी मतगणना 

देहरादून : उत्‍तराखंड निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 7 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन प्रक्रिया होगी. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 2 जनवरी को नाम वापसी कर सकेंगे. 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे. 23 जनवरी को मतदान होंगे और 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी. 

 

17:01 PM

UP UK News LIVE: उत्‍तराखंड में आचार संहिता लागू 

देहरादून : उत्‍तराखंड निकाय चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्‍तराखंड में आचार संहिता लागू हो गई है. 

 

16:12 PM
UP UK News LIVE: देहरादून निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी
देहरादून: देहरादून निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी हुआ. 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 2 जनवरी को नाम वापसी और 3 जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटन किए जाएंगे. 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी.
15:20 PM

UP UK News LIVE: लखनऊ में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन 
लखनऊ: लखनऊ में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया . बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर प्रदर्शन किया गया. गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताई गई और बाबा साहब के अपमान का लगाया आरोप लगाया गया. आप नेताओं ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की.

15:19 PM

UP UK News LIVE: लखनऊ में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
लखनऊ: लखनऊ में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन हुआ जिसमें बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर प्रदर्शन जाहिर किया गया. गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताई गई. बाबा साहब के अपमान का आरोप भी आप नेताओं ने लगाया और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई.

14:33 PM

UP UK News LIVE: महाकुंभ के कार्यों की सीएम योगी समीक्षा करेंगे
सीएम योगी महाकुंभ नगर के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने हवाई सर्वेक्षण के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्वच्छता आरती की, आरती के बाद सीएम योगी मेला प्राधिकरण कार्यालय में बैठक करने पहुंचे, अधिकारियों के साथ महाकुंभ के कार्यों की सीएम योगी समीक्षा करेंगे.

14:30 PM

UP UK News LIVE: सीएम योगी महाकुंभ नगर के दौरे पर
सीएम योगी महाकुंभ नगर के दौरे पर हैं. अरेल स्थित टेंट सिटी का सीएम योगी ने निरीक्षण किया और टेंट सिटी में मिलने वाली युविधाओं की जानकारी ली.  सीएम योगी महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी किया है. 

 

13:50 PM

Lucknow News: लखनऊ पुलिस के तबादले
लखनऊ लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अधिकारियों के हुए तबादले विश्वजीत श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त पश्चिम बने धनंजय सिंह कुशवाहा अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी बने अमित कुमावत अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के अतिरिक्त अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय बने राघवेंद्र सिंह अपर पुलिस उपायुक्त उच्च न्यायालय सुरक्षा लखनऊ के अतिरिक्त अपर पुलिस उपायुक्त विधानसभा एवं सचिवालय सुरक्षा बने.

13:32 PM

Mathura News: मथुरा में दलित महिला की हत्या से हड़कम्प
मथुरा में मजदूरी करने गई दलित महिला की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी गई। महिला का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला। गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था। इसके साथ ही चेहरे पर गहरे चोट के निशान थे। घटनास्थल पर शव के पास ही एक शराब की बोतल और कुछ रुपए पड़े हुए मिले।

13:20 PM

Uttarakhand Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट
देहरादून- निकाय चुनावों को लेकर आज अंतिम आरक्षण सूची जारी होगी सूची जारी होने के बाद किसी भी समय जारी हो सकती है चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग जारी कर सकता है चुनाव की अधिसूचना शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दी जानकारी सभी आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है.

13:00 PM

Bareilly News: वेल्डिंग करते समय फटा तेल का टैंकर
बरेली - वेल्डिंग करते समय फटा तेल का टैंकर, हादसे में ड्राइवर और क्लीनर गंभीर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, डिपो अधिकारियों ने लिया टैंकर का जायजा, इंडियन ऑयल कंपनी का बताया जा रहा टैंकर, टैंकर खाली होने के चलते टला बड़ा हादसा,आंवला थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताडगंज का मामला.

 

12:50 PM

Prayagraj Mahakumbh 2025: संगमनगरी के दौरे पर सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ संगमनगरी प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां वह मिशन महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे.

 

12:38 PM

Amethi News: अमेठी में महिलाओं ने किया घेराव
अमेठी: सैकड़ों महिलाओं ने किया लाठी डंडों के साथ एसपी ऑफिस का घेराव. प्रदर्शन के दौरान होमगार्ड ने कथित तौर पर दलित महिलाओं को बोले थे अपशब्द. लाठी डंडों से लैस सैकड़ों महिलाओं ने एसपी ऑफिस का किया घेराव. आरोपी होमगार्ड धर्मेंद्र सिंह पर कार्रवाई की मांग. थाना अध्यक्ष के कार्यशैली पर भी उठाए सवाल.

12:18 PM

Agra Accident News: आगरा में सड़क हादसे में एक की मौत
सब्जी विक्रेता की मौत से परिवार में मचा हड़कंप, आईसर केंटरा सीमेंट से भरी गाड़ी के पहिए के नीचे आने से मौके पर मौत. सब्जी मंडी लगने की वजह से आए दिन रहता है जाम. ग्रामीणों ने जगनेर मार्ग के एक साइड को किया जाम. पूर्व में भी सब्जी मंडी की वजह से हो चुकी है कई दुर्घटना. परिवार ने सड़क पर शव को खकर जताया रोष. मौके पर पहुंची पुलिस शव को भेजा पोस्टमार्टम. पुलिस ने गाड़ी को लिया कब्जे में जांच पड़ताल में जुटी. थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली सब्जी मंडी का है पूरा मामला.

 

11:54 AM

UP UK News LIVE: फसल की रखवाली करने गए किसान की मौत
झांसी में थाना रक्सा क्षेत्र के रमपुरा गांव में खेत की रखवाली करते समय एक किसान की ठंड लगने से मौत हो गई. किसान की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा है. बताया जा रहा है कि किसान काशीराम अहिरवार अपने पिता के साथ रहकर खेती किसानी करता था. रात वह खेत में रखवाली के लिए गए थे. खाना खाने के बाद खेत में ही सो गए. जब सुखनंदन वहां पहुंचे तो देखा कि काशीराम खेत की जमीन पर अचेत अवस्था में गिरे पड़े हुए थे.

11:49 AM

UP UK News LIVE:  विजयगढ़ में स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी
अलीगढ़-विजयगढ़ में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी, बस की अचानक फंसी स्टेरिंग, असंतुलित होकर रोड से गड्ढे में पलटी बस, हादसे में बस में सवार करीब दर्जन भर से अधिक बच्चे हुए घायल, कुछ बच्चों के सिर फट गए, किसी का टूट गया हाथ, हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से हुआ फरार, हादसे के बाद ग्रामीणों व पुलिस ने रेस्क्यू कर बच्चों को बचाया, भेजा अस्पताल, विजयगढ़ थाना इलाके के गाँव बघियार के पास की घटना

11:43 AM

UP UK News LIVE:  देहरादून निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट
निकाय चुनावों को लेकर आज अंतिम आरक्षण सूची जारी होगी. सूची जारी होने के बाद किसी भी समय जारी हो सकती है. चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग जारी कर सकता है. चुनाव की अधिसूचना शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी है. सभी आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है.

11:42 AM

UP News LIVE: मुजफ्फरनगर में पुराने मंदिर में विशेष पूजा 
54 साल पुराने मंदिर में हो रहा यज्ञ 
मंदिर के शुद्धीकरण के लिए हवन 
जर्जर हालात में मिला था मंदिर 
बड़ी संख्या में पुलिस बल अलर्ट

11:40 AM

UP News LIVE: मेरठ में बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन
मेरठ में बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन में विद्युत विभाग विद्युत विभाग ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान, विभाग ने बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ी, विद्युत विभाग ने 19 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, देर रात की चेकिंग अभियान से हड़कंप, छापेमारी के दौरान 19 मकान में डायरेक्ट कटिया और मीटर से की जा रही थी बिजली चोरी, विद्युत विभाग की टीम ने लिसाड़ी गेट के तारापुरी श्याम नगर और इस्लामाबाद में की चेकिंग

11:27 AM

UP News LIVE: दुपट्टा के फंदे से लटका मिला युवक का शव
सोनभद्र-दुपट्टा के फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी ने जब दरवाजा खोला तो दिखा खौफनाक मंजर, पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पत्नी से घण्टों आत्महत्या के विषय में पुलिस ने ली जानकारी, बात में हुआ खुलासा पत्नी-पति के बीच आये दिन होता था विवाद, पत्नी ने घरेलू हिंसा और मारपीट के मामले में बीते शुक्रवार थाने में दी थी तहरीर, मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गया, घटना के पीछे घरेलू कलह की बात आ रही सामने, अनपरा थाना क्षेत्र के कहुवानाला की बताई जा रही घटना

11:06 AM

UP News LIVE: महाकुंभ का दिव्य और भव्य नजारा
डोम सिटी में 176 कॉटेज और 44 डोम बनाए जा रहे हैं, जहां से श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ का दिव्य और भव्य नजारा देख सकेंगे. 1400 स्क्वायर फीट में फैली इस सिटी में लग्जरी होटल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. डोम सिटी के निदेशक अमित जौहरी ने बताया कि यहां एक दिन का किराया 1.10 लाख रुपये तय किया गया है. इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे लग्जरी कमरे, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां, और अन्य आध्यात्मिक सेवाएं शामिल हैं. वहीं, कॉटेज का किराया 81 हजार रुपये होगा.

10:49 AM

UP News LIVE: बिजनौर में कुख्यात लवी पाल से मुठभेड़ 
लवी पाल गोली लगने से घायल 
गैंग का सरगना लवी पाल पर 25 हजार का इनाम 
लवी पाल का साथी अंकित पहाड़ी फरार 

10:41 AM

UP News LIVE: जौनपुर में बदमाशों ने महिलाओं को झांसा देकर की लूट
बदमाशों का आतंक जारी
दोनों पीड़ितों ने दी तहरीर
बदमाशों का तस्वीर CCTV में कैद

10:39 AM

UP News LIVE: संगम तट पर लहराने लगी 'धर्मध्वजाएं

10:31 AM

UP News LIVE: सीएचसी के डॉ कुलदीप का वीडियो वायरल

09:51 AM
UP News LIVE: मुजफ्फरनगर-54 साल पुराने खंडहर मंदिर का मामला
आज शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी. स्वामी यशवीर महाराज करेंगे पूजा अर्चना, मुस्लिम आबादी के बीच है ये शिव मंदिर, मंदिर यज्ञ में क्षेत्र के हिंदू भी होंगे शामिल, पुलिस प्रशासन यज्ञ को लेकर हुआ अलर्ट, लद्धावाला में मिला था खंडहर नुमा मंदिर, मुस्लिम आबादी के बीच है 54 साल पुराना मंदिर, यज्ञ-पूजा के दौरान आसपास फोर्स होई तैनात, मुस्लिम इलाके में यज्ञ को लेकर पुलिस है अलर्ट। हर चौक चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात
09:49 AM
UP News LIVE: चिनहट के जलसेतु इलाके में हुई है मुठभेड़ एक बदमाश घायल है ओवर सीज बैंक चोरी वाले मामले में हुई दो गिरफ्तार
09:45 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर 
बैंक चौरी मामले में बड़ी एक्शन 
पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल 
पुलिस ने दो बदमाशों को मौके से दबोचा 

 

09:09 AM

UP Weather Update: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज सुबह बूंदाबांदी हो रही है. धूप के दर्शन आज मुश्किल हैं. बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने का संभावना है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश में दिसंबर के महीने के आखिरी सप्ताह में ठंड का ट्रिपल अटैक यूपी में दिखाई देगा.कोहरा, शीतलहर के साथ बारिश यूपी में कड़ाके की ठंड का अहसास कराएगी.  मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज यानी 23 और कल यानी 24 दिसंबर को प्रदेश में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.  इस दौरान कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.  

09:08 AM

Pilibhit Encounter:पीलीभीत से बड़ी खबर 
यूपी और पंजाब पुलिस का ज्वॉइंट एक्शन 
3 कुख्यात बदमाशों से मुठभेड़ 
तानों बदमाश गंभीर रूप से घायल 

09:07 AM

Pilibhit Encounter:क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ दिनों पहले पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. एक महीने में यह सातवां हमला था. अटैक की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी. बताया गया था कि हमलावर ऑटो में बैठकर आए और पुलिस चौकी पर ग्रेनेड उछालकर फरार हो गए. यह पुलिस चौकी करीब एक महीने पहले ही बंद कर दिए जाने की वजह से हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ था. 

 

08:57 AM

Pilibhit Encounter:पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है. 
कौन हैं ये तीनों आरोपी?
जिन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा है, उनमें गुरदासपुर के कलानौर का 25 वर्षीय गुरविंद सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह और  गुरदासपुर के कलानौर के अगवान गांव का 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह का नाम शामिल है. इसके अलावा गुरदासपुर के कलानौर के निक्का सूर का 18 वर्षीय जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह को भी पुलिस ने मार गिराया है.

 

08:56 AM

Kanpur News: कानपुर -डीसीपी साउथ टीम को मिली बड़ी सफलता
बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़.  गैंग में शामिल बदमाश लूट,चोरी जैसी घटना को दे रहे थे अंजाम। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। एक आरोपी राहुल मुठभेड़ में हुआ घायल। राहुल,अश्वनी,बृजेश तीनों बदमाश कन्नौज के रहने वाले है। एक बाइक,तीन तमंचे कई कारतूस,लूटी हुई चैन और कुछ कैश हुआ बरामद। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 का ईनाम देने की घोषणा.

 

08:54 AM

UP News LIVE:यूपी ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर 
नए साल में प्रमोट होंगे कई IPS अफसर 
3 IG प्रमोट होकर बनेंगे ADG 

 

08:50 AM

UP Uttarakhand News Live:  पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़

बुलंदशहर सिटी पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़. गोली लगते ही इनामी गौकश आमान बोला अब गलती नहीं होगी साहब. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए गौकश आमान और शाने आलम, दो गौकश फरार आमान की गिरफ्तारी पर था 10 हज़ार रुपये का इनाम आमान पर दो और शाने आलम पर दर्ज हैं गम्भीर धाराओं में 8 मुकदमें गौकशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, खोखे और गौकशी के उपकरण बरामद बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बिसा कालोनी स्थित आम के बाग में हुई मुठभेड़

08:49 AM

Pilibhit Encounter: पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले आरोपियों की यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई है. पीलीभीत के पूरनपुर में यह मुठभेड़ हुई हुई है. इस मुठभेड़ में वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गोली लगी है. जिसके चलते तीनों आरोपी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायल आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल के साथ ही भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.

 

08:32 AM

UP Uttarakhand News Live: चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई करोड़ों की चोरी की दो बाइक सवार चार चोरों ने अंजाम दिया. इस बात की पुष्टि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से हुई है. चोरों ने बैंक से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी की थी. सूत्रों की मानें तो चोरी के पीछे पंजाब या झारखंड के गैंग का हाथ होने की आशंका है।

08:32 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम
भारत रत्न श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह की जयंती आज उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत पुरस्कार देंगे कृषकों को ट्रैक्टर्स का वितरण व पुरस्कार देंगे सीएम सुबह 10 बजे विधानसभा प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12.55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी अरैल मेला क्षेत्र में टेन्ट सिटी का निरीक्षण करेंगे दशाश्वमेध में स्वच्छता आरती कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे ICCC सभागार में महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे रेलवे जंक्शन सुबेदारगंज सेतु का भी निरीक्षण करेंगे
 
08:15 AM

UP News LIVE: बदायूं का सूर्यकुंड..बौद्ध Vs महादेव!
बुद्ध विहार बनाम शिव मंदिर की लड़ाई 
महादेव का जलाभिषेक,विवाद 'शेष'?

 

08:06 AM

UP News LIVE: सूर्यकुण्ड पर विवाद जारी 
बदायूं का सूर्यकुंड..बौद्ध Vs महादेव!
बुद्ध विहार बनाम शिव मंदिर की लड़ाई 
महादेव का जलाभिषेक,विवाद 'शेष'?

 

08:05 AM

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (23 दिसंबर) को संगमनगरी प्रयागराज आ रहे हैं.  वह महाकुंभ के कार्यों की हकीकत जानने के लिए लगातार प्रयागराज आ रहे हैं.  दरअसल, महाकुंभ के कार्य बहुत पीछे चल रहा है.  यही कारण है कि मुख्यमंत्री लगातार इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी नैनी, अरैल में स्थापित टेंट सिटी, मेला सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे. साथ ही सीएम योगी महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे.

ये है कार्यक्रम 
सीएम योगी दोपहर 12.55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे.  महाकुंभ क्षेत्र के अरेल स्थित टेंट सिटी का अवलोकन करेंगे सीएम.अरेल में बन रहे पक्के स्नान घाट और जेटी का भी निरीक्षण करेंगे,यहां से निकलकर मेला क्षेत्र में बने सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे.इसके बाद सीएम योगी दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना करेंगे सीएमघाट पर ही सीएम स्वच्छता आरती करके महाकुंभ को स्वच्छ बनाने का संदेश भी देंगे.मेला प्राधिकरण सभागार में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे सीएम.बैठक के बाद सीएम योगी एसआरएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी.प्रयागराज रेलवे जंक्शन और सूबेदारगंज फ्लाईओवर का भी निरीक्षण करेंगे.4.10 बजे सीएम योगी प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

08:05 AM

UP News LIVE: यूपी में 15 IPS अधिकारियों का तबादला 
अजय पाल शर्मा-ADCP, प्रयागराज 
डॉक्टर कौस्तुभ-पुलिस अधिक्षक,जौनपुर 

 

08:04 AM

UP News LIVE: मुजफ्फरनगर: 54 साल पुराने खंडहर मंदिर में 23 दिसंबर को मंदिर में विशेष पूजा होगी 
महाराज यशवीर सिंह करेंगे पूजा अर्चना,मुस्लिम आबादी के बीच है शिव मंदिर, शिव मंदिर के ऊपर आसपास अतिक्रमण, मंदिर के शुद्धीकरण हेतु कल होगा यज्ञ, शिव मंदिर में क्षेत्र के हिंदू भी होंगे शामिल, पुलिस प्रशासन यज्ञ को लेकर हुआ अलर्ट, लद्धावाला में मिला था खंडहर नुमा मंदिर.

 

07:48 AM

Prayagraj News LIVE:प्रयागराज दौरे पर आएंगे सीएम योगी, सफाईकर्मियों संग करेंगे पूजा और स्वच्छता आरती
सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे, दोपहर 12.55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी, महाकुंभ क्षेत्र के अरेल स्थित टेंट सिटी का अवलोकन करेंगे सीएम, अरेल में बन रहे पक्के स्नान घाट और जेटी का भी निरीक्षण करेंगे, यहां से निकलकर मेला क्षेत्र में बने सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद सीएम योगी दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना करेंगे सीएम, घाट पर ही सीएम स्वच्छता आरती करके महाकुंभ को स्वच्छ बनाने का संदेश भी देंगे, मेला प्राधिकरण सभागार में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे सीएम, बैठक के बाद सीएम योगी एसआरएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी, प्रयागराज रेलवे जंक्शन और सूबेदारगंज फ्लाईओवर का भी निरीक्षण करेंगे, 4.10 बजे सीएम योगी प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे, लगभग तीन घंटे सीएम योगी संगम नगरी प्रयागराज में रहेंगे, सीएम योगी का महाकुंभ के अखाड़ा क्षेत्र और झूंसी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण टल गया है।

 

07:47 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ में जुटेंगे बड़े कांग्रेसी नेता
लखनऊ - अंबेडकर को लेकर अमित शाह के दिए गए बयान का कांग्रेस करेगी विरो.  लखनऊ में जुटेंगे बड़े कांग्रेसी नेता. राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय करेंगे पत्रकार वार्ता। प्रभात पांडे के मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी उठाएंगे सवाल।

Trending news