Deepotsav in Ayodhya News LIVE: यूपी समेत पूरे देश में छोटी दिवाली की धूम, भव्य दीपोत्सव के लिए आज अयोध्या में सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2494130

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: यूपी समेत पूरे देश में छोटी दिवाली की धूम, भव्य दीपोत्सव के लिए आज अयोध्या में सीएम योगी

Deepotsav 2024 in Ayodhya LIVE: हर वर्ष की तरह इस साल भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा. हालांकि इस बार के महोत्सव की विशेषता ये है कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद यह उत्सव होगा. इसके मद्देनजर अयोध्या दीपोत्सव की सुरक्षा अभेद्य रहने वाली है.  सीएम योगी आज दीपोत्सव में शामिल होंगे. दुल्हन की तरह सजी पूरी अयोध्या. आज छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं.

 

UP Uttarakhand News LIVE
LIVE Blog

Choti Diwali News LIVE : पूरे देश में छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यह पहली दिवाली है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार का दीपोत्सव बेहद भव्य और खास होगा. यूपी के सीएम योगी शामिल होंगे. इसके मद्देनजर अयोध्या दीपोत्सव की सुरक्षा अभेद्य रहने वाली है. भव्य तरीके से सजी रामनगरी.

 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

30 October 2024
08:51 AM

UP News LIVE updates:दिवाली की खरीदारी...धर्म देखकर होगी ? 
एमपी में शहर-शहर..बजरंग दल का पोस्टर
दिवाली के सामान हिंदू से ही खरीदे जाएंगे 

 

08:49 AM

UP News LIVE updates: पूर्व आईपीएस डीके पांडे से ठगी 
ऑनलाइन ट्रेडिंग में 381 करोड़ की ठगी
प्रयागराज पुलिस ने दर्ज की FIR
आरोपियों की तलाश में पुलिस 

 

08:46 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: यह 'दीपोत्सव' ऐतिहासिक है। हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं।
500 वर्ष बाद धर्मधरा अयोध्याधाम में श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर बने उनके भव्य-दिव्य मंदिर में भी हजारों दीप प्रज्वलित होंगे।
आइए, इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएं। भगवान श्री राम के आगमन पर श्री अयोध्या धाम के दीपों के साथ अपने घरों में भी आत्मीयता और समता का दीपक अवश्य प्रज्वलित करें।
जय जय श्री राम!

 

08:46 AM
UP News LIVE updates: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए चयनितों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने सीएफएसएल रिपोर्ट में दागी पाए गए 169 को छोड़ अन्य चयनितों को सेवा में बहाल किया, सपा की सरकार में आज़म खान के नगर विकास मंत्री रहते हुआ था घोटाला, 2017 में यूपी जल निगम में 853 पदों पर चयनित हुए थे जूनियर इंजीनियर और क्लर्क, कुछ अभ्यर्थियों को बढ़ा चढ़ाकर नियुक्ति देने का आरोप लगाया गया था, एसआईटी की जांच में पता चला था कि चहेतों को नौकरी देने के लिए नियम को ताक पर रख दिया गया था, तत्कालीन नगर विकास मंत्री आज़म खान भी मामले में आरोपी हैं, समराह अहमद व सैकड़ों अभ्यर्थियों की तरफ से मामले को हाईकोर्ट में दी गई थी चुनौती, तीन साल सेवा करने के बाद चयन चयन रद्द किए जाने को दी थी चुनौती, हाईकोर्ट ने साफ किया है कि राहत के हकदार केवल याची होंगे, सेवा बहाली पाने वाले याचिका लंबित रहने तक वेतन के किसी भी बकाए के हकदार नहीं होंगे, वरिष्ठता बहाल की जाएगी और काल्पनिक वेतन वृद्धि और वेतन संरक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
08:42 AM

UP News LIVE updates: प्रयागराज माफिया अतीक के बेटे अली अहमद और उमर पर आरोप तय, माफिया के गुर्गे असाद कालिया और नुसरत के खिलाफ भी आरोप तय, बिल्डर मुस्लिम से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में आरोप तय, अब मामले में दोनों गैंगस्टर भाईयों के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा, आरोप के आधार पर मामले में अली और उमर के खिलाफ ट्रायल शुरू होगा, कभी अतीक के करीबी रहे बिल्डर मुस्लिम ने दर्ज कराया है मुकदमा, 26 अप्रैल 2023 को खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराया था मुकदमा, जिला न्यायालय ने अभियुक्तों के खिलाफ दिए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोप तय किया।

08:42 AM

UP News LIVE updates:हमीरपुर।ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, कूड़ा फेकने जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी थी टक्कर,इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,राठ कोतवाली कस्बे के बस स्टैंड के पास की घटना।

08:41 AM
UP News LIVE updates:हमीरपुर।महिला ने फाँसी लगाकर दी जान,डेढ़ साल पहले हुई थी मृतका की शादी, बीते काफी दिनों से मायके में रह रही थी महिला, बीते सोमवार को मायके से ससुराल आयी थी मृतका,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मझगवां थाना क्षेत्र के मलहेटा गांव की घटना।
08:29 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: हर वर्ष की तरह इस साल भी अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जाएगा. हालांकि इस बार के महोत्सव की विशेषता ये है कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद यह उत्सव होगा. इसके मद्देनजर अयोध्या दीपोत्सव की सुरक्षा अभेद्य रहने वाली है. इस व्यवस्था के लिए तीन सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मा सौंपा गया है. एटीएस, एसटीएफ और सीआरपीएफ के 200 कमांडो राम मंदिर और आस पास के क्षेत्र की सुरक्षा करेंगे.

 

08:29 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: दीपोत्सव के दौरान कुछ अप्रिय न हो इसके लिए आपात व्यवस्था भी की गई है. निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे. आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एवं सुरक्षा तंत्र संयुक्त रूप से तैयारी कर रहे हैं. दीपोत्सव के दौरान दीप प्रज्ज्वल, पीने के पानी, लाइटिंग , आवाजाही , मेडिकल समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. मामले में गोपनीयता रखी जा रही है.

 

08:24 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: अयोध्या में आज दीपोत्सव 
मंदिर परिसर के अंदर कमांडो सुरक्षा पॉइंट पर मौजूद रहेंगे. जबकि कुछ गश्त लगाते रहेंगे. अयोध्या दीपोत्सव से पहले सुरक्षा व्यवस्था की ड्रिल भी हो चुकी है. दीपोत्सव की सुरक्षा के संबंध में एसपी सुरक्षा, मंदिर मजिस्ट्रेट, सीआरपीएफ के कमान अधिकारी और एसएसएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ने टीमों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली है.

 

08:24 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: अयोध्या में आज दीपोत्सव 
मंदिर परिसर के अंदर कमांडो सुरक्षा पॉइंट पर मौजूद रहेंगे. जबकि कुछ गश्त लगाते रहेंगे. अयोध्या दीपोत्सव से पहले सुरक्षा व्यवस्था की ड्रिल भी हो चुकी है. दीपोत्सव की सुरक्षा के संबंध में एसपी सुरक्षा, मंदिर मजिस्ट्रेट, सीआरपीएफ के कमान अधिकारी और एसएसएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ने टीमों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली है.

 

08:19 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: अयोध्या से बड़ी खबर 
अयोध्या में आज दीपोत्सव 
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव 
दीपोत्सव में सीएम योगी होंगे शामिल 
दुल्हन की तरह सजी पूरी अयोध्या

 

08:17 AM
UP News LIVE updates:दिवाली..'बटेंगे तो कटेंगे' वाली !  
मुंबई के बाद अब आगरा में लगे पोस्टर
'बटेंगे तो कटेंगे' से दिवाली की बधाई 
08:07 AM
UP News LIVE updates:प्राचीन शिक्षा पद्धति का पुनर्जन्म ? 
योगी का गुरुकुल कैसा होगा ? 
शहर-शहर बनेंगे वैदिक शिक्षा के केंद्र !
07:56 AM
UP News LIVE updates: उन्नाव में धनतेरस और दीपावली के मद्दे नजर एसपी दीपक भूकर ने किया रूट मार्च। एसपी अखिलेश सिंह सीओ सिटी सोनम सिंह के साथ सड़क पर उतरे एसपी दीपक भुकर।
07:55 AM
UP News LIVE updates: उन्नाव में बाइक और स्कूटी में भिड़ंत दो घायल
उन्नाव शुक्लागंज मार्ग पर गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के मराहलला चौराहे के पास हुआ हादसा
07:53 AM
UP News LIVE updates: उन्नाव में दीपावली में अलर्ट रहेंगे डॉक्टर। अस्पताल के इमरजेंसी 24 घंटे होगी संचालित। सीएमओ ने रोस्टर वाइज लगाई है ड्यूटी.
07:49 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: रामकथा से लेकर गिनीज बुकर रिकॉर्ड
रामकथा पार्क में दोपहर 3:15 से शाम 5:55 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इसके बाद सीएम योगी सरयू आरती में शाम 6 बजे नयाघाट पर शामिल होंगे. राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शाम 6:25 से 7:25 बजे तक दीप प्रज्जवलन, गिनीज बुक रिकॉर्ड, प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो और संबोधन होंगे.शाम 7:30 बजे सीएम योगी ग्रीन व डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन करेंगे और 7:45 बजे रामकथा पार्क लौटेंगे, जहां 9:30 बजे तक रामलीला देखेंगे. रात्रि विश्राम के बाद 31 अक्तूबर को वे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे और फिर साधु-संतों से मुलाकात कर 10:20 बजे गोरखपुर रवाना होंगे.

07:48 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: इस बार ऐतिहासिक दीपोत्सव 
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला 
रात में जगमगाती राम नगरी 
जी मीडिया की खास रिपोर्ट 

07:48 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: छोटी दिवाली का मुख्य कार्यक्रम 
मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत 30 अक्तूबर को सुबह 9 बजे साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा के साथ होगी. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:20 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां शोभायात्रा व प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. श्रीराम व सीता के स्वरूप हेलीपैड पर दोपहर 2:40 बजे पहुंचेंगे. 

 

07:47 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: रात में जगमगाती राम नगरी 
भव्य तरीके से सजी रामनगरी 
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला 
जी मीडिया की खास रिपोर्ट 

07:45 AM

UP News LIVE updates: हमीरपुर - भीषण सड़क हादसे में पिता सहित 2 पुत्रों की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और दो पुत्रों को रौंदा
हादसे में दो पुत्रों की मौके हुई थी दर्दनाक मौत,घायल पिता को गंभीर हालत में कानपुर किया गया था रेफर
इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में पिता की भी हुई मौत
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
बच्चों को खरीदारी कराने ले जाते समय हुआ हादसा
ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार
सदर कोतवाली क्षेत्र के अमन शहीद इलाके की घटना।

07:44 AM

UP News LIVE updates:दीपावली पर्व के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
दीपावली पर्व के मद्देनजर नेपाल के रास्ते कोई भी देश विरोधी तत्व भारत मे न प्रवेश कर सके इसको देखते हुए महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है एंव सोनौली सीमा पर एसएसबी के जवान पूरे तरीके से मुस्तैद दिख रहे है । एसएसबी के जवान नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन जांच के साथ-साथ उनके आई कार्ड की भी जांच करने के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है साथ ही साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है एंव सीसीटीवी से बॉर्डर पर नज़र रखी जा रही है । भारत नेपाल की खुली सीमा होने के कारण कोई देश विरोधी तत्व नेपाल से भारत में ना प्रवेश कर सके इसको लेकर एसएसबी के जवान सीमा पर पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं । पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस के जवान बाज़ारो में पेट्रोलिंग कर रहे है साथ ही साथ ड्रोन कैमरों से नज़र रखी जा रही है एंव रेलवे स्टेशन समेत बस स्टेशनों पर भी पुलिस के जवान जांच कर रहे है वही भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं और नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है जिससे कोई भी देश विरोधी तत्व भारत में प्रवेश न कर सके ।

 

07:42 AM

UP News LIVE updates: जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा धनतेरस व दीपावली के देखते हुये पूरे शहर में गस्त
जौनपुर में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा धनतेरस व दीपावली के देखते हुये पूरे शहर में गस्त किया और आमजनमानस में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

07:24 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या राम मंदिर में पहला भव्य दीपोत्सव, सीएम योगी 20 घंटे राम नगरी में रुकेंगे
CM Yogi Ayodhya Diwali : अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा, क्योंकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे विशेष बनाने के लिए 20 घंटे 20 मिनट अयोध्या में बिताएंगे. वह 30 अक्तूबर को दोपहर 2:20 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे और 31 अक्तूबर को सुबह 10:20 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

 

07:23 AM
UP News LIVE updates: महाराजगंज धनतेरस पर खूब हुई खरीदारी -45 करोड़ का हुआ कारोबार -गांव से शहर तक आभूषण बर्तन और ऑटोमोबाइल की दुकानों पर उमड़ी भीड़ बाजारों में रही चहल-पहल
07:22 AM
Lucknow News LIVE updates: लखनऊ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 जनवरी 2025 के आधार पर 28 नवंबर 2024 तक चलेगा संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में 4 विशेष अभियान चलाए जाएंगे दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक होगा नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा
07:21 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: अयोध्या में दीपोत्सव,गो पूजन
पशुधन मंत्री द्वारा दिए गए भेंट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी सरकार की गो संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने राज्य के सभी जिलों में बने हुए गो आश्रय स्थलों पर गो पूजन कार्यक्रम आयोजित कराने के भी निर्दश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने गोवर्धन पूजा के पावन पर्व के समय पर विधिवत गो पूजन का कार्यक्रम करवाने के भी निर्दश दिए हैं. 

 

07:19 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE:अयोध्या में आज दीपोत्सव ,35 लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे
आपको बता दें कि इस बार दिवाली पर सरकार के द्वारा 35 लाख दीपक जलाने के संकल्प लिया गया है. इनमें से 28 लाख दीये तो केवल सरयू नदी के तट पर करीब 55 घाटों पर जलाए जाएंगे. इसके साथ ही यह दुनिया में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. 28 लाख दीयों में से डेढ़ लाख दीपक पशुधन विभाग की तरफ से जलाए जाएंगे. 

 

07:19 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दिवाली
रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यह पहली दिवाली है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार का दीपोत्सन बेहद भव्य और खास होगा. यूपी की योगी सरकार की तरफ से भी इसे खास बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. इसी के चलते सीएम के निर्देश पर सरकार से सभी विभाग दीपोत्सव में अपनी तरफ से बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 

 

07:18 AM

Deepotsav in Ayodhya News LIVE: अयोध्या दीपोत्सव में लगेंगे डेढ़ लाख गौ दीप, 28 लाख दीयों से रोशनी से नहाएगी राम नगरी
रामनगरी अयोध्या में 28 लाख दीप जलाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ-साथ तकरीबन डेढ़ लाख गो-दीप जलाने का संकल्प लिया गया है. इसके लिए राज्य सरकार में पशुधन मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कुछ दीपक और अन्य गो उत्पाद भेंट किए हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने पूरे राज्य में सभी लोगों से गो पूजन करने का आह्वान किया है.

 

07:18 AM
UP News LIVE updates: कुशीनगर में मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत 4 इकाइयों की होगी जनपद में स्थापना,योजना की प्रति इकाई लागत रुपए 23.60 लाख तय,योजना अंतर्गत प्रति इकाई 50 प्रतिशत का अनुदान,परियोजना अन्तर्गत गिर, साहीवाल व थारपारकर स्वदेशी उन्नत नस्ल की 10 गायों की इकाई स्थापित की जायेगी.
07:17 AM
UP News LIVE updates: कुशीनगर में आगामी पर्व को लेकर मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्व चलाया गया विशेष अभियान,खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कसया नगर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 7 मिठाई की दुकानों से नमूना किया संग्रह,जाॅच रिपोर्ट के बाद सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध की जायेगी विधिक कार्यवाही।

Trending news