Today Petrol Prices in Uttar Pradesh : पेट्रोल डीजल पंपों के डीलरों का कमीशन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ सकता है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस पर कुछ और ही संकेत दिया है.
Trending Photos
धनतेरस पर देश भर के पेट्रोल पंपों को दिवाली का तोहफा मिला है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने का ऐलान किया है. इसका फायदा पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले सात लाख से ज्यादा कर्मियों को होगा. हालांकि इससे आशंका भी लगाई जा रही थी कि क्या कमीशन बढ़ने से ग्राहकों पर बोझ बढ़ेगा और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे. लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसके उलट कीमतों में कमी के संकेत दिए हैं.
पोस्ट उन्होंने लिखा-
दीपावली के शुभ मौके पर 30 अक्टूबर 2024 से एचपीसीएल को प्रभावी डीलर कमीशन में संशोधन का ऐलान कर खुशी हो रही है. इसका पेट्रोल व डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य पर किसी भी तरह का अतिरिक्त असर नहीं पड़ने वाला है. इस संशोधन से, हमारे रिटेल आउटलेट्स पर एचपीसीएल का लक्ष्य हर दिन आने वाले लाखों ग्राहकों के लिए बेहतर ग्राहक अनुभव तो प्रदान करेगा, इसके साथ ही बेहतर सेवा मानक प्रदान करने में हमारे डीलर नेटवर्क की क्षमता को मजबूत करना भी एचपीसीएल का लक्ष्य है. इस संशोधन का उद्देश्य ये है कि हमारे रिटेल आउटलेट्स पर काम करने वाले सभी प्रतिबद्ध कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवारों को खुशी दी जा सके. साथ ही माल ढुलाई के अंतरराज्यीय युक्तिकरण का भी काम हमने किया है, जिससे आदर्श आचार संहिता वाले क्षेत्रों को छोड़ आपूर्ति स्थानों से दूर की जगहों पर ग्राहकों को फायदा हुआ हुआ है.
धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत!
7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी!
उपभोकताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं।
तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज़ स्थानों (तेल विपणन… https://t.co/SbKtxzYZGR pic.twitter.com/oZDl7ulljF
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 29, 2024
लंबित मुकदमे का समाधान
बता दें, धनतेरस के मौके पर तेल विपणन कम्पनियों (ओएमसी) ने आज यानी मंगलवार को एक अहम फैसला लिया जिसके मुताबिक पेट्रोल पंप डीलरों को देय डीलर कमीशन को बढ़ाने की घोषणा की गई है. केंद्रीय मंत्री ने ये भी जानकारी साझा की है कि लंबित मांग पूरी हो जाने से पेट्रोल पंप डीलरों के साथ ही देश के 83 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप पर कार्यरत करीब 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशियां आएंगी. एक लंबित मुकदमे के समाधान के बाद इंडियन ऑयल ने डीलर मार्जिन में संशोधन किए जाने की घोषणा की, निर्णय के मुताबिक उत्पादों की खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
और पढ़ें- कार से ऊंची कीमत पर बिकी VIP नंबर प्लेट, यूपी के शख्स ने 21 लाख फूंककर खरीदा 0001 नंबर