Leopard Enters In Wedding Ceremony: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पारा इलाके में एक शादी समारोह में तेंदुआ घुसने से चारों तरफ हड़कंप मच गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान तेंदुआ ने हमला कर दिया और वन दरोगा से उसकी राइफल छीन ली, जिससे वन दरोगा घायल हो गया.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान लॉन में तेंदुए के पहुंचने से हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए लॉन से बाहर निकलकर यहां-वहां भागने लगे.
जानकारी होते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया है. रेस्क्यू के दौरान एक दरोगा पर तेंदुए के हमले की भी सूचना है. आइए सिलेसिलेवार जानते हैं क्या हुआ
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र बुद्धेश्वर एमएम लॉन में बुधवार रात शादी समारोह चल रहा था. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे. तभी एक तेंदुआ लॉन में घुस आया. लॉन में खतरनाक जंगली जानवर के होने के जानकारी होते ही सभी लोग जान बचाने के लिए घबराकर इधर-उधर भागने लगे.
तेंदुआ मैरिज लॉन में बने कमरे की छत पर था, जहां वन दरोगा मुकद्दर अली उसको सर्च करने गए थे. तेंदुए के हमले में दरोगा के हाथ में गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा एक व्यक्ति और तेंदुए के हमले के डर से घायल हो गया है. दरअसल, एक युवक छत पर मौजूद था. इसी दौरान तेंदुए छत पर आ गया था. तेंदुए को देखकर युवक छत से कूद गया था, जिस कारण उसे गंभीर चोट आई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तेंदुए को पकड़ने के लिए उसे ललकारा. तेंदुआ बाहर निकला और उसने पुलिस पर हमला कर सिपाही की राइफल छीनने की कोशिश की. जवाब में सिपाही ने तेंदुए पर गोली चला दी. इस के बाद तेंदुआ विलुप्त हो गया.
थोड़ी देर बाद पुलिस जब सीओ काकोरी शकील अहमद के नेतृत्व में तेंदुए की तलाश में दोबारा आगे बढ़ी तो उसने फिर हमला कर दिया, जिसमें सीओ समेत पुलिस फोर्स जान बचा कर भागी.
वन विभाग की टीम को लगभग 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कामयाबी मिली. 90 किलो के तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. DFO लखनऊ सितांशु पांडेय ने बताया कि लगभग 4 घंटे की मेहनत के बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिली है.
में तेंदुए को 2 बार हिट करना पड़ा क्योंकि हमें लग रहा था 50 से 60 KG का होगा, लेकिन इसका वजन 80 से 90 किलो है. तेंदुए शहर में कहा से आया इस बात की जानकारी नहीं है.
जिस लॉन में तेंदुआ घुसने से भगदड़ मच गई, वहां से करीब 10 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा जंगल है. जहां पर बीते 68 दिनों से बाघ लोगों के लिए दहशत का माहौल है. यहां वन विभाग की टीम लगातार बाघ को पकड़ने की कोशिश करने का दावा तो कर रही हैं, लेकिन पकड़ा नहीं जा सका है. आए दिन बाघ जंगल से 20 से 25 किलोमीटर दूर निकल जाता है. ऐसे में लोग यहां भी बाघ होने की आशंका जता रहे थे. हालांकि, यहां वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ होना बताया है. इस इलाके में बाघ को लेकर दहशत का माहौल था ही तेंदुआ ने भी खौफ पैदा कर दिया है.