Lucknow News: महाकुंभ में संतों से मुलाकात के बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की सीएम योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2605967

Lucknow News: महाकुंभ में संतों से मुलाकात के बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की सीएम योगी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

Sadhguru Met Yogi Adityanath: आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Guru Jaggi Vasudev) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की. 

Lucknow News

Sadhguru Met Yogi Adityanath: शुक्रवार को सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की.  सीएम योगी ने आध्यात्मिक गुरु का स्वागत किया और पर्यावरण को लेकर चलाए जा रहे अभियानों की सराहना की. इस दौरान उन्होंने ईशा फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी.  इससे पहले, सद्गुरु ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संतों से मुलाकात की थी. 

योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, ‘ईशा फाउंडेशन के संस्थापक, प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु, ‘पद्म विभूषण’ श्री जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ जी से आज लखनऊ में शिष्टाचार भेंट हुई।’

सीएम और  सद्गुरु जग्गी वासुदेव के बीच क्या हुई बात
यह मुलाकात लखनऊ स्थित पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के आवास पर हुई.  इस मुलाकात के दौरान आध्यात्मिक गुरु ने सीएम योगी को अपने अभियानों के बारे में जानकारी दी.  इससे पहले, सद्गुरु ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संतों से मुलाकात की थी. आधिकारिक बयान के अनुसार, सद्गुरु ने महाकुंभ में संतों के साथ धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. सद्गुरु की यह मुलाकात उनके ‘सेव सॉइल’ (मिट्टी बचाओ अभियान) और ‘रैली फॉर रीवर्स’ (नदियों को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए अभियान) जैसे पर्यावरणीय अभियानों की चर्चा के लिए जानी जाती है. साल 2022 में भी सद्गुरु ने लखनऊ का दौरा किया था, जब उन्होंने अपनी 30,000 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान ‘सेव सॉइल’ अभियान पर चर्चा की थी.

सीएम योगी ने की उनके अभियानों की सराहना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सद्गुरु का स्वागत करते हुए उनके अभियानों की सराहना की. सद्गुरु ने पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण के लिए अपने अभियानों पर जोर दिया. उन्होंने मिट्टी और नदियों को बचाने के महत्व को रेखांकित किया.  उनकी इस पहल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी प्रेरणा बताया. सद्गुरु और मुख्यमंत्री योगी की यह मुलाकात सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर आपसी सहयोग को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. 

Trending news