UP Weather update: सुबह शाम चल रही पछुवा हवा ने मौसम में ठिठुरन बढ़ा दी है. कोहरे के साथ-साथ ठंडक का एहसास भी बढ़ने लगा है. सुबह सड़कों पर कोहरे का प्रकोप देखने को मिला. शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा ठंड और कोहरा पड़ रहा है. वहीं, जैसे-जैसे दिसंबर महीना नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
Trending Photos
UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. पछुआ हवाओं की वजह से प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. बुधवार सुबह की शुरुआत कोहरे हवा में ठिठुरन के साथ हुई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने और कोहरे के और घने होने की चेतावनी जारी की है. लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 नवंबर से तामपान में भारी गिरावट आएगी और ठंड तेजी से बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है, वैसे-वैसे ठिठुरन भी बढ़ रही है. प्रदेश का न्यूनतम तापमान अब 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे कई जिलों में ठंड में इजाफा हो गया है.
आज 20 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 20 नवंबर 2024 को यूपी के कई जिलों में कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने यूपी में ठंड के साथ कोहरे की चेतावनी जारी की है. आसमान साफ रह सकता है. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज कुशीनगर,महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, बहराइच, संतकबीर नगर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत में घना कोहरा छाया रह सकता है.गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़,बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भी घने कोहरे का अलर्ट है. आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, संभल,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाए रहने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. अब शीतलहर भी प्रदेश में रोजाना दस्तक दे रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले दिनों में बारिश की संभावना भी जताई है.
IMPACT BASED FORCAST DATED 19.11.2024 pic.twitter.com/SmCMpUyhvA
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) November 19, 2024
आगे कैसे रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 19, 20 और 21 नवंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में सुबह के समय कोहरा छा सकता है. इस दौरान मौसम शुष्क रह सकता है. 22 और 23 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
गिरेगा पारा
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में सर्दियां और ज्यादा बढ़ेंगी. इसी के साथघना कोहरा छाने की भी चेतावनी जारी की गई है.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस गाजीपुर और मुजफ्फनगर में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें