UP Weather Update: कड़ाके की सर्दी में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, भीषण ठंड से बच नहीं पाएंगे पश्चिमी यूपी के ये जिले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2574867

UP Weather Update: कड़ाके की सर्दी में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, भीषण ठंड से बच नहीं पाएंगे पश्चिमी यूपी के ये जिले

UP Weather Alert:  यूपी में बारिश और गरज चमक वाला मौसम फिर से दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.  

 

Weather Update Today

UP Weather Update Today: यूपी में मौसम में बदलाव आएगा जिससे लोगों को काफी ठिठुरन महसूस होगी. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की संभावना जताई है.  मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटो में यूपी में मौसम का यूटर्न दिखाई दे सकता है. इस यूटर्न के साथ ही न सिर्फ तेज हवाएं चलेंगी, बल्कि बारिश के साथ ओले भी गिर सकतें है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी.

बारिश और ओलावृष्टि 
प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.  हालांकि, गुरुवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है.  इस दौरान कई जिलों में घना कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तापमान की बात करें तो प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग की ओर से किसानों को चेतावनी जारी की गई है. कहा गया है कि वे संभावित बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की रक्षा के लिए जरूरी उपाय कर के रखें.

लखनऊ में 0.5 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक,राजधानी लखनऊ में बुधवार को 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.  इस कारण दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। दोपहर में निकली धूप के कारण लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा.

आज 26 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
26 दिसंबर को प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है. इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 26 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. वहीं, 27 दिसंबर को यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है. खासकर पश्चिमी यूपी में इसका असर दिखेगा. इसके अलावा पश्चिमी यूपी में ओला गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है.गुरुवार को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सहारनपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
27 औक 28 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. उसके बाद फिर प्रदेश में मौसम बदल सकता है. यूपी में बारिश, कोहरा और ठंड का असर देखने को मिल सकता है. अनुमान के मुताबिक रात के तापमान में हल्की वृद्धि होगी और 27 दिसंबर की तारीख से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बाद 29 दिसंबर की तारीख से मौसम और ठंडा हो जाएगा.

यहां पड़ेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को  गोरखपुर, बस्ती,देवरिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा , बलरामपुर, श्रावस्ती,  सीतापुर, सहारनपुर, शामली, बहराइच, लखीमपुर खीरी,मुजफ्फरनगर ,बागपत , मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा , मुरादाबाद ,रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में फिर से मौसम बदल सकता है.  इस दौरान दोनों हिस्सों में बारिश और बादल गरजने के साथ ही कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.

अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस चुर्क में रिकॉर्ड किया गया.

न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस बुलंदशहर में रिकॉर्ड किया गया.

Trending news