Kumbh Mela 2024 News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनएचएआई की सभी परियोजनाओं का निरक्षण किया और कुम्भ मेले से पहले सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी रहे मौजूद...
Trending Photos
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चल रही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजनाओं का निरीक्षण करते हुए NHAI के अधिकारियों को निर्देश दिया कि फोरलेन को सिक्स लेन में विस्तारित करें साथ ही सुरक्षा को मजबूत करने के लिए राजमार्ग पर हर किलोमीटर पर सीसी कैमरे लगाए जाएं. मुख्यमंत्री ने सभी कार्य नवंबर 2024 तक से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि 2025 में प्रयागराज में कुंभ के भव्य और दिव्य आयोजन में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुलभ और सहज रोड कनेक्टिविटी मिले. समीक्षा बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह भी उपस्थित थे.
अयोध्या की सड़कों पर विशेष ध्यान
सीएम योगी ने अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों में एनएचएआई की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जनवरी 2024 में श्रीराम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. इसके बाद देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. इसे देखते हुए अयोध्या की परियोजनाओं को और तीव्र करने की जरूरत है. बैठक में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर-वाराणसी, सोनौली-गोरखपुर और गोरखपुर नार्थ ईस्ट बाईपास की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एनएचएआई के अफसरों से मार्च 2024 तक गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग का कार्य पूर्ण करने के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में एनएचएआई की तरफ से बताई गई कुछ परेशानियों को मुख्यमंत्री ने तत्परता से दूर करने का आश्वासन दिया.
सहजनवा में बनेगा फ्लाई ओवर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहजनवा में फ्लाईओवर बनाने का निर्देश दिया है. इससे सहजनवा कस्बे में होने वाली जाम की समस्या से निजात मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा फ्लाईओवर को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए जिलाधिकारी सहयोग करेंगे. बैठक में एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने प्रदेश में चल रही परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. बैठक में सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, कई विधायकगण, प्रमुख सचिव पीडब्लूडी अजय चौहान समेत कई अधिकारी, व्यक्ति मौजूद थे जबकि कई जिलों के अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे.