UP Road Accidents: नीलगाय को बचाने की कीमत चुकाई, दो युवकों की दर्दनाक मौत से परिवार में छाया सन्नाटा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2534401

UP Road Accidents: नीलगाय को बचाने की कीमत चुकाई, दो युवकों की दर्दनाक मौत से परिवार में छाया सन्नाटा

UP Major Road Accidents: कौशांबी जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक सवार नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. लखनऊ में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दूधमंडी इलाके में दो गाड़ियां तेज रफ्तार के चलते आपस में भिड़ गईं. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

(प्रतीकात्मक फोटो)

UP Road Accidents: कौशांबी जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक सवार नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. वहीं झांसी बागेश्वर धाम से ओरछा जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के निवाड़ी तिगेला कृषि उपज मंडी के पास डीजे का वाहन पलटा, इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

नीलगाय से बचाने के प्रयास में बाइक दुर्घटना, दो युवकों की मौत
कौशांबी जिले में मंझनपुर थाना क्षेत्र के पास दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई. हादसा एआरटीओ कार्यालय के समीप हुआ, जहां सड़क पार कर रही नीलगाय को बचाने के प्रयास में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए. पंचभा गांव निवासी सलमान (25) और उसका पड़ोसी राशिद (26) सिराथू में एक दावत से लौट रहे थे. रात करीब 7 बजे तेज रफ्तार बाइक नीलगाय को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.

मौके पर ही सलमान की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राशिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा है. जवान बेटों की मौत से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पदयात्रा के दौरान हादसा: डीजे वाहन पलटने से 5 घायल  
झांसी से बागेश्वर धाम होकर ओरछा जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. निवाड़ी जिले के तिगेला कृषि उपज मंडी के पास डीजे का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी में भर्ती कराया गया. घायलों का हाल जानने के लिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सहयोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनका हालचाल और इलाज की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तेज रफ्तार का कहर: राजधानी में दो गाड़ियां आपस में भिड़ीं  
लखनऊ में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दूधमंडी इलाके में दो गाड़ियां तेज रफ्तार के चलते आपस में भिड़ गईं. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. सौभाग्य से, गाड़ियों के एयरबैग खुलने से यात्रियों की जान बच गई. हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और गाड़ियों को सड़क से हटवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी यूपी में 26 जनवरी 2025 तक मनाएगी संविधान गौरव दिवस, बूथ स्तर पर दो महीने तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : कोहरे ने लगाया रेल के पहियों पर ब्रेक, लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त, यात्रा करने से पहले पढ़ें पूरी लिस्ट

Trending news