Mathura News: यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ से हुए हादसे के बाद सभी मंदिर और महाराज अपने भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी कर रहे हैं. इसी में अब नया नाम मथुरा के बांके बिहारी मंदिर का है. मंदिर की तरफ से ... पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Banke Bihari: यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ से हुए हादसे के बाद सभी प्रमुख मंदिरों और महाराज अपने भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी कर रहे हैं. इसी में अब नया नाम मथुरा के बांके बिहारी मंदिर का है. मंदिर की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. नई गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी त्योहार पर बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चों को दर्शन ना करने के लिए कहा गया है.
जूते चप्पल ना पहनकर आने की भी अपील
इसके साथ ही मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सब मंदिर के परिसर में जूते चप्पल पहनकर ना आएं. क्योंकि मंदिर परिसर में जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है. मंदिर प्रशासन ने सभी भक्तों के लिए हरी निकुंज चौराहा, जादौन कर पार्किंग, जुगालघाट, गौतम पड़ा और विद्यापीठ चौराहा पर बनवाए गए जूतों और चप्पलों के लिए घरों में ही अपना सारा सामान रख कर आने के लिए भी भक्तों से कहा है.
यह देखें -
यह भी पढ़ें - अयोध्या राम मंदिर में सावन झूला मेला और कांवड़ यात्रा के लिए खास इंतजाम, सरयू घाट पर भी विशेष व्यवस्था
यह भी पढ़ें - कानपुर की मस्जिदों से अग्निवीर पर बड़ा ऐलान, जुमे की नमाज में युवकों को दी नसीहत