UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में नहीं दिखेगी 'दो लड़कों की जोड़ी', क्‍यों राहुल-प्रियंका ने बनाई दूरी?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2515138

UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में नहीं दिखेगी 'दो लड़कों की जोड़ी', क्‍यों राहुल-प्रियंका ने बनाई दूरी?

UP By Election 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कांग्रेस ने सपा को झटका दे दिया है. 

Rahul Gandhi Akhilesh Yadav

UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी उपचुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव प्रचार से दूर रह सकते हैं. बताया गया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी उपचुनाव में प्रचार नहीं करेंगे. कांग्रेस के दोनों नेताओं ने यूपी विधानसभा उपचुनाव से खुद को दूर रखने का फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक, राहुल और प्रियंका ने यूपी उपचुनाव में जनसभा और रैली करने से इनकार कर दिया है.  

लोकसभा चुनाव में दिखी थी दो लड़कों की जोड़ी 
बता दें कि यूपी के विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में कई सभाएं एक साथ की थीं. कहा जा रहा था कि राहुल और प्रियंका उपचुनाव में भी सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. अब सूत्रों से खबर आ रही है कि राहुल और प्रियंका ने यूपी उपचुनाव में प्रचार से पूरी तरह से इनकार किया है. कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व की तरफ से स्थानीय नेताओं को ही प्रचार के लिए कहा गया है. 

बीजेपी-सपा के लिए प्रतिष्‍ठा का चुनाव 
बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसमें मझवां, फूलपुर, खैर, गाजियाबाद और मीरापुर सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी और सहयोगी दलों का कब्‍जा था. वहीं, चार सीट कटेहरी, सीसामऊ, करहल और कुंदरकी सपा के खाते में थी. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में यह पहला चुनाव हो रहा है, जिसे सत्‍ताधारी दल बीजेपी और सपा ने अपनी प्रतिष्‍ठा से जोड़ लिया है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. माना जा रहा है कि राहुल-प्रियंका के चुनाव प्रचार न करने से सपा को झटका लग सकता है. 

यह भी पढ़ें :  दिव्यांग छात्रा की बैसाखी ले गई पुलिस! जमकर बरसे अखिलेश, 'इस सरकार को बन रहने का हक नहीं'

यह भी पढ़ें : सीसामऊ उपचुनाव से पहले जेल से बाहर आएंगे इरफान सोलंकी? इलाहाबाद हाईकोर्ट से थोड़ी राहत थोड़ी आफत

Trending news