Hapur News: हापुड़ में रिफाइंड तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरातफरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2506871

Hapur News: हापुड़ में रिफाइंड तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरातफरी

Hapur News: हापुड़ में रिफाइंड तेल की फैक्ट्री में आग लग गई. काबू पाने में जुटे फायर सेफ्टी के जवान हापुड़ जिले में शनिवार की सुबह एक बड़े अग्निकांड से हड़कंप मच गया. आग इतनी जबरदस्त है कि पूरी फैक्ट्री आग की लपटों से देखते ही देखते धधक उठी.

Hapur News

Hapur News: हापुड़ जिले के बाबूगढ़ छावनी में स्थित एक रिफाइंड तेल की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भयंकर थी कि पूरी फैक्ट्री पल भर में धधक उठी और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए दमकलकर्मी 
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुंरत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकलकर्मी और फायर सेफ्टी अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि इसे नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो गया. फिलहाल दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं, लेकिन आग का विकराल रूप अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.

पूरी फैक्ट्री में नुकसान होने का अनुमान
वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग के कारणों का पता लगाने में लगे हुए हैं. इस रिफाइंड तेल की फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी, इसकी जांच जारी है. स्थानीय थाना बाबूगढ़ पुलिस के अनुसार, आग से किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन पूरी फैक्ट्री में नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने का प्रयास जारी है और स्थिति पर जल्द काबू पा लिया जाएगा. इस अग्निकांड के कारण फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच भी दहशत का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : Meerut News: चौखट से लटका मिला सुभारती यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर का शव, दोस्त को भेजे लास्ट मैसेज में लिखी ये बात

यह भी पढ़ें : काशी की देव दीपावली देखने के साथ जरूर घूमें बनारस के ये छह घाट, मनमोह लेगी गंगा आरती

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news