Meerut News: जल्‍लाद है या इंसान! मेरठ में कुत्‍ते के पांच पिल्‍लो को जिंदा जलाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2505505

Meerut News: जल्‍लाद है या इंसान! मेरठ में कुत्‍ते के पांच पिल्‍लो को जिंदा जलाया

Meerut News: मेरठ में दो महिलाओं द्वारा बेजुबान जानवरों पर की गई क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया गया कि एक स्ट्रीट डॉगी ने कुछ समय पहले पांच बच्चों को जन्म दिया था, और दो महिलाओं ने इन नवजात पिल्लों को जिंदा जला दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Meerut News: मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के संत नगर में एक दर्दनाक और अमानवीय घटना ने सभी का दिल दहला दिया है. यहां एक ही परिवार की दो महिलाओं ने महज तीन दिन के पांच नवजात कुत्तों को जिंदा जलाकर मार डाला. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं आपस में जेठानी-देवरानी हैं और उन्होंने नवजात कुत्तों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

कॉलोनीवासियों ने नवजात कुत्तों की रक्षा के लिए की थी व्यवस्था
स्थानीय निवासियों के अनुसार, कॉलोनी में रहने वाली एक फीमेल डॉग ने 2 नवंबर को पांच बच्चों को जन्म दिया था. कॉलोनीवासियों ने इन नवजातों और उनकी माँ की रक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए थे और पटाखों से बचाने के लिए एक सुरक्षित जगह पर उन्हें रखा था. कॉलोनीवासियों ने बताया कि उनकी कोशिशों के बावजूद इन महिलाओं ने अपने गुस्से और निर्दयता में नवजात कुत्तों को जिंदा जला दिया.

एनिमल केयर सोसायटी और पुलिस में की गई शिकायत
घटना के बाद, कॉलोनी के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस मौके पर आई और पड़ताल की, लेकिन उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद, एनिमल केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने कंकरखेड़ा थाने में महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पेटा को भी इस घटना की जानकारी दी. 

एसएसपी से शिकायत करने का निर्णय
कॉलोनीवासियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से वे बेहद नाराज़ हैं. उनका आरोप है कि महिलाओं के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न होने के कारण वे निराश हैं. इसके चलते कॉलोनीवासियों ने एसएसपी से भी शिकायत करने का निर्णय लिया है. उन्होंने मांग की है कि दोषी महिलाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटनाओं को रोका जा सके. कॉलोनी के लोग और एनिमल केयर सोसायटी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए तत्पर हैं.

यह भी पढ़ें : Baghpat News: बागपत में ढहाई जाएगी 50 साल पुरानी मस्जिद, आदेश को लेकर तनाव का माहौल

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें ! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news