Tirupati Prasadam controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रसादम विवाद जब से सामने आया है तब से ही यूपी में भी इसे लेकर अलग अलग तरीके से चर्चा की जा रही है. अब मेरठ में भी एक बड़ा फैसला लिया गया है.
Trending Photos
Tirupati laddoos row, मेरठ: तिरुपति बालाजी मंदिर में जब से लड्डू में मिलावट का मामला सामने आया है तब से इसे लेकर उत्तर प्रदेश में इससे संबंधित कई और चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है जहां पर सतर्कता बरतते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, 200-250 रुपये किलो बिकने वाले पूजा के घी पर मेरठ के मंदिरों में प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मिलावटी घी का बहिष्कार
श्री श्री 108 महामंडलेश्वर महंत दास निर्मोही अखाड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. - महामंडलेश्वर महेंद्र दास का कहना है कि हम लोग 30 सालों से बालाजी की ज्योत में ब्रांडेड कंपनी का घी इस्तेमाल करते हैं. नकली घी लगाना अपनी आराधना को दूषित करना है. जानवरों की चर्बी नकली घी में मिली हो सकती है. मेरठ के मंदिरों में मिलावटी घी का बहिष्कार करते हैं.
और पढ़ें- बंदरों ने इज्जत लुटने से बचाई, बागपत में हनुमान सेना ने हवस के दरिंदे पर किया हमला