uttarakhand govt job vacancy 2024: उत्तराखंड के वे युवा जो इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए राज्य में सेवाएं देना का बहुत बढ़िया मौका है. इन भर्तियों के लिए जल्दी से आवेदन कर दें.
Trending Photos
uttarakhand government job: देवभूमि उत्तराखंड में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है.दरअसल इस समय सरकार यहां कई पदों पर भर्तियां कर रही है. इस दिशा में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाला है. एक ओर जहां पुलिस विभाग में आरक्षी पद की भर्ती हो रही तो वहीं सहायक अध्यापक के पद भी भरे जाने हैं. इसके अलावा तकनीकी संवर्ग और अनुदेशकों के खाली पदों पर भी भर्ती हो रही है. आइए सब के बारे में आपको बताते हैं.
आपको बता दें कि देवभूमि में तकनीकी संवर्ग और अनुदेशकों के खाली पदों को भरने के लिए जल्द ही लिखित परीक्षा होनी है. माना जा रहा है कि 20 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच लिखित परीक्षा होगी.इस भर्ती के तहत अनुदेशक एम्पलाईेबिलिटी स्किल, अनुदेशक पेंटर जनरल और अनुदेशक सर्वेयर के पद भरे जाने हैं.
वहीं उत्तराखंड पुलिस विभाग की बात की जाए तो यहां आरक्षी के 2000 पदों को भरा जाना है. जो उम्मीदवार उत्तराखंड पुलिस में सेवा देना चाहते हैं वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द परीक्षा लेगा. फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है तो आप भी जल्दी से अप्लाई कर दें. ये आवेदन 29 नवंबर तक चलने हैं. आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 2 हजार पद भरे जाने हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल 15 जून को इसकी लिखित परीक्षा होगी.
जो उम्मीदवार पढ़ाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए भी सुनहरा मौका है. दरअसल उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहायक अध्यापक पद पर भर्ती कर रहा है. जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत भर्ती खुली है. इसी महीने 14 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. इस भर्ती के तहत प्राथमिक सहायक अध्यापक और कंप्यूटर शिक्षा एलटी के पदों को भरा जाना है. जिसमें प्राइमरी के 15 पदों पर और कंप्यूटर शिक्षा के लिए एलटी के 12 पदों के लि आवेदन मांग गए हैं. कुल मिलाकर 27 पद हैं. अगले साल 23 फरवरी को इसकी परीक्षा हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती में महिलाओं की 'लंबी लाइन', जानें एक-एक सीट पर कितने दावेदार
UKSSSC Bharti 2024: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, सीएम धामी ने उत्तराखंड में खोला नौकरी का पिटारा