Sadhvi Ritambhara on Kumbh Mela: जैसे जैसे महाकुंभ आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लोग इसकी तारीफ करते जा रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर हर दिन कोई न कोई तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. इसी क्रम में अब साध्वी ऋतम्भरा और प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी कुंभ मेले में व्यवस्था की तारीफ की है.
Trending Photos
Sadhvi Ritambhara on Kumbh Mela: जैसे जैसे महाकुंभ आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लोग इसकी तारीफ करते जा रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर हर दिन कोई न कोई तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. इसी क्रम में अब साध्वी ऋतम्भरा और प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी कुंभ मेले में व्यवस्था की तारीफ की है.
प्रशासन ने की तारीफ
साधवी ऋतम्भरा ने जहां कुंभ में सुविधाओं और आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को साधुवाद कहा तो वहीं देवकीनंदन ठाकुर ने योगी सरकार और कुंभ प्रशासन की तारीफ की. तारीफ करते हुए दोनों संतों का वीडियो महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया है.
साध्वी ऋतम्भरा का बयान
साध्वी ऋतम्भरा ने कहा, ''संपूर्ण सनातन जगत में अपार उत्साह और आनंद है. यूरोप जितनी जनसंख्या का सुचारू प्रबंधन अद्भुत अनुभव है. योगी सरकार को उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए साधुवाद.'' आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने कठिन परिश्रम से और दूरगामी सोच के साथ इस व्यवस्था को इतना सुंदर बनाया.
देवकीनंदन ठाकुर ने की प्रशंसा
वहीं प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी कुंभ के अद्भुत व्यवस्थाओं की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा, ''ऐसा लगता है जैसे अपने घर की देखभाल कोई अपना ही कर रहा हो. करोड़ों श्रद्धालु निर्विघ्न संगम में स्नान कर रहे हैं. योगी सरकार और प्रशासन को कोटि-कोटि धन्यवाद.''
बता दें कि इससे पहले बॉलीबुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी कुंभ मेले में व्यवस्था को लेकर योगी सरकार और कुंभ प्रशासन की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने भी कहा था कि यहां का वातावरण मौके पर पहुंचकर ही महसूस किया जा सकता. चारो ओर भक्ति भाव का वातावरण है. वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं. स्नान के बाद उन्होंने भी यहां की व्यवस्था की तारीफ की थी.
अमृत स्नान की चार तिथियां बाकी
बता दें कि इस बार के महाकुंभ में छह अमृत स्नान की तिथियां हैं. पहले दो तिथि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली थी. वहीं अब बाकी के चार तिथि 29 जनवरी मौनी अमावश्या, 3 फरवरी वसंत पंचमी, 12 माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी महाशिवरात्री के दिन अंतिम शाही स्नान होगा. महाशिवरात्री के स्नान के साथ ही कुंभ मेले का समापन हो जाएगा.
Read Mahakumbh Day 10 Latest Updates in Hindi