Sambhal Jamam masjid: संभल में जामा मस्जिद प्रकरण के विवाद के बीच मस्जिद से सटी अर्धनिर्मित जर्जर दुकानों को गिराए जाने के बाद मौके पर पड़े मलवे पर हक को लेकर आपस में विवाद हो गया.
Trending Photos
Sambhal Jama Masjid: जामा मस्जिद के पास पड़े मलवे को पालिका परिषद द्वारा उठवाए जाने पर मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली प्रशासन पर भड़क गए. जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली ने कहा की हमने Sdm के कहने पर जामा मस्जिद कमेटी की जमीन पर बने जर्जर निर्माण को खुद गिरा दिया था , जमीन के दस्तावेज हमारे पास है इसलिए मलवा हमारा है.
जफर अली ने नहीं उठने दिया मलवा
जामा मस्जिद से सटी जमीन पर बने जर्जर निर्माण को प्रशासन के निर्देश पर 10 दिन पूर्व जामा मस्जिद कमेटी ने खुद गिरवा दिया था , लेकिन जर्जर निर्माण को गिराए जाने के बाद मस्जिद कमेटी ने मौके से मलवे को नहीं हटवाया था ,10 दिन से मलवा मौके पर ही पड़ा था ,जिसे उठाने के लिए पालिका परिषद के कर्मचारी ट्रेक्टर ट्राली लेकर मलवे को उठाने के लिए पहुंचे. जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली मौके पर पहुंचे और मलवा उठा रहे कर्मियों को मलवा उठाने से रोक दिया.
जमीन मेरी तो मलवा भी हमारा
जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली ने प्रशासन से कहा कि जामा मस्जिद कमेटी की जमीन पर बने जर्जर निर्माण को खुद गिरा दिया था , जमीन के दस्तावेज हमारे पास है ,जमीन हमारी है तो मलवा भी हमारा है , लेकिन प्रशासन उस मलवे को उठाना चाहता है. SDM और पालिका के EO को फोन कर मामले की जानकरी दी है ,लेकिन कोई भी मौके पर नहीं आया.
और भी पढ़े: संभल में फिर बवाल! कैसे हुई इरफान की मौत? पुलिस टॉर्चर या कुछ और...सैकड़ों लोगों ने घेरा पुलिस चौकी