Advertisement
trendingPhotos2611429
photoDetails1hindi

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भटक न जाएं आप, प्रयागराज से संगम घाट के लिए ये 7 रास्ते, आसान होगा स्नान

Mahakumbh mela 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कम से कम 10 किलोमीटर पैदल चलना ही होगा. तब जाकर वो संगम तक पहुंच पाएंगे.

मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को

1/10
मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को

फिलहाल अब अगला दूसरा प्रमुख स्नान पर्व आने ही वाला है. मौनी अमावस्या यानी 29 जनवरी 2025 को प्रमुख स्नान पर्व है जिसके कारण मेला क्षेत्र को तिथि से दो दिन पूर्व और दो दिन बाद तक नो व्हेकिल जोन कर दिया जाएगा ऐसे में सही ट्रैफिक रूट के बारे में बता होना बहुत जरूरी है. जिसका फायदा हो सकता है.

आवागमन का प्रमुख मार्ग

2/10
आवागमन का प्रमुख मार्ग

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आने के लिए सात प्रमुख मार्ग हैं जहां से अलग अलग जगहों के लिए निकला जा सकता है. यातायात योजना से लेकर बड़ी-छोटी गाड़ियों की पार्किंग स्थलों को भी निर्धारण कर दिया गया है. 

लखनऊ प्रतापगढ़ मार्ग

3/10
लखनऊ प्रतापगढ़ मार्ग

लखनऊ प्रतापगढ़ मार्ग से मेला क्षेत्र आते हुए मलका हरहर इंटर सेक्शन से शांतिपुरम , फ़ाफामऊ तिराहा से चंद्रशेखर आजाद ब्रिज पर होकर फाफामऊ ब्रिज लूप से नीचे उतरना होगा और फिर यहां से रिवर फ्रंट रोड, पर नारायणी आश्रम के सामने से निकलकर गंगेश्वर पार्किंग पहुंचना होगा. जहां से पैदल गंगेश्वर संगम घाट के लिए निकलना होगा. बेला कछार पार्किंग में गाड़ियां छोड़ सकते हैं. संगम तक इसी रूट से पैदल जाना है तो 15 किलोमीटर के करीब दूरी तय करनी होगी. 

12 किलोमीटर की दूरी

4/10
12 किलोमीटर की दूरी

वहीं, लखनऊ फैजाबाद फतेह प्रतापगढ़ से ट्रेन के माध्यम से आने वाले श्रद्धालुओं को फाफामऊ स्टेशन पर उतरकर पैदल चंद्रशेखर आजाद ब्रिज के नीचे से होकर नारायणी आश्रम के सामने से रिवर फ्रंट रोड से होकर गंगेश्वर थाना होते हुए नारायणी थाना सेक्टर 10 के रास्ते चकर प्लेट मार्ग या इंटरलॉकिंग मार्ग से होते हुए सेक्टर 9,8,7,6,5 से होकर संगम क्षेत्र जा सकते हैं. यह दूरी 12 किलोमीटर तक की होगी.

कानपुर फतेहपुर कौशांबी मार्ग

5/10
कानपुर फतेहपुर कौशांबी मार्ग

कानपुर फतेहपुर से होकर कौशांबी मार्ग से प्रयागराज की ओर जाने वाले कौशांबी कोखराज मूरतगंज पूरामुफ्ती के रास्ते मुंडेरा मंडी के आगे जीटी रोड पर गाड़ी को सुलेम सराय के आगे स्थित नेहरू पार्क सेटेलाइट पार्किंग पर रोक सकते हैं. फिर शटल बस से हिन्दू हॉस्टल पार्किंग तक जाएं और फिर पैदल संगम निकल जाएं. 

दिल्ली कानपुर की तरफ से आने वाले

6/10
दिल्ली कानपुर की तरफ से आने वाले

दिल्ली कानपुर की तरफ से आते हुए सूबेदार गंज स्टेशन उतरें और सूबेदारगंज के बाहर से ही शटल बस लेकर हिंदू हॉस्टल तक पहुंचें. यहां से पैदल संगम की ओर निकलें. सूबेदारगंज से नेहरू पार्क से सैटेलाइट पार्किंग से शटल बस सेवा ले सकते हैं.

रीवा चित्रकूट मार्ग से महाकुंभ

7/10
रीवा चित्रकूट मार्ग से महाकुंभ

रीवा चित्रकूट मार्ग से होकर महाकुंभ मेला क्षेत्र जा रहे हैं तो सड़क मार्ग के लिए आगमन का रास्ता मामा भांजा तालाब से लें जहां से दांडी तिराहा से होकर टिकरी मोड और आगे खान चौराहा से निकलकर एग्रीकल्चर पार्किंग से अरेल संगम घाट या पुल से होकर संगम निकल जाएंगे. लोटते हुए अरेल संगम घाट से होकर गाजिया ग्राम पार्किंग नवम प्रयाग पार्किंग से होते हुए न्यू यमुना पुल, लेप्रोसी जंक्शन से लेकर दांडी तिराहा मामा भांजा तालाब जंक्शन से निकले और चित्रकूट रीवा मार्ग को लौट जाएं. 

मिर्जापुर मार्ग से महाकुंभ

8/10
मिर्जापुर मार्ग से महाकुंभ

मिर्जापुर मार्ग से आ रहे हैं तो आपको रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी से सरस्वती हाईटेक पार्किंग होते हुए मदनुवा पार्किंग ओमेक्स सिटी पार्किंग से होकर टेंट सिटी पार्किंग जाना होगा वहां से देवरथ पार्किंग में से किसी एक पर गाड़ी खड़ी करें और पैदल ही अरेल संगम घाट जाएं. 

वाराणसी मार्ग से महाकुंभ

9/10
वाराणसी मार्ग से महाकुंभ

वाराणसी मार्ग से महाकुंभ नगर क्षेत्र जाना है तो राजा तालाब से भदोही हंडिया सैदाबाद हनुमानगंज हसुआ मोड से होकर कटिहार मोड़ से आगे निकले और कटिहार अंडरपास चमनगंज से होते हुए आपको जेकेडीएल मार्ग से नागेश्वर शिव मंदिर उस्तापुर पार्किंग पर गाड़ी खड़ी कर दें और पैदल ही एरावत घाट पहुंते. लौटते हुए एरावत संगम घाट का रास्ता लें और जेकेडीएल मार्ग से आगे वाराणसी के लिए निकल जाएं. 

जौनपुर मार्ग से महाकुंभ

10/10
जौनपुर मार्ग से महाकुंभ

जौनपुर से महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचने के लिए फूलपुर से सहसों चौराहा जाएं. रिंग रोड जेकेडीएल रोड से होकर नागेश्वर मंदिर पार्किंग जाए फिर शिव मंदिर उस्तापुर पार्किंग उस्तापुर से होते हुए छटनाग मार्ग से ऐरावत घाट जाएं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़