Bollywood Best Couple: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कपल्स हमेशा चर्चा में बने रहते है. बॉलीवुड कपल्स के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते है. आखिर उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है ये जानने की काफी कोशिश करते है. ऐसे में हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे है. जिसने अपने से काफी छोटी एक्ट्रेस से शादी की.
Bollywood Couples Age Gap: बॉलीवुड सितारे हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. फैंस को ये जानने में काफी मजा आता है कि आखिर उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसे एक्टर की कहानी लाएं है, जिसने अपने से 13 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी की.
दरअसल हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की. शाहिद कपूर ने मारी राजपूत से साल 2015 में शादी की थी. इस दोनों कपल की उम्र के बीच पूरे 13 साल का अंतर है. शाहिद और मीरा को मिलाने का पूरा क्रेडिट उनके परिवार को जाता है.
शाहिद के लिए जब रिश्ता आया था, तब वे उड़ता पंजाब की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त मीरा ने उनसे शादी के लिए मना कर दिया था. हालांकि फिर बाद में हां कर दिया है. जिसके बाद साल 2015 में दोनों की शादी हुई थी. शाहिद कपूर 300 करोड़ के मालिक है.
बता दें कि मीरा दिल्ली से हैं. उन्होंने श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और केवल 21 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी. शाहिद और मीरा ने पंजाबी रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी की थी. वहीं शाहिद कपूर की मां ने तीन बार शादी की है.
मीरा राजपूत एक एक्ट्रेस नहीं है फिर भी उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. वो स्किन केयर ब्रांड Akind की को फाउंडर हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 4.8 मिलियन फैंस हैं. मीरा और शाहिद की जोड़ी बॉलीवुड में टॉप जोड़ियों में गिनी जाती है. इस कपल के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़