Donald Trump Sword Dance: हाथ में तलवार, बगल में मेलानिया और डांस फ्लोर पर झूमते डोनाल्ड ट्रंप! अगर आपने ट्रंप के ये किलर मूव्स नहीं देखे, तो समझिए कुछ मिस कर दिया. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद, ट्रंप ने 'कमांडर-इन-चीफ' बॉल में ऐसा धमाल मचाया कि सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो छा गए. आइए, इस खास मौके की 5 स्लाइड्स में झलकियां देखते हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद आयोजित 'कमांडर-इन-चीफ' बॉल में ट्रंप को केक काटने के लिए एक तलवार दी गई. लेकिन ट्रंप ने इसे सिर्फ औपचारिकता तक सीमित नहीं रखा. जैसे ही 70 के दशक का मशहूर गाना "YMCA" बजा, ट्रंप ने तलवार हाथ में लेकर डांस करना शुरू कर दिया.
डांस फ्लोर पर ट्रंप अकेले नहीं थे. उनकी पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन ने भी उनका साथ दिया. मेलानिया ने जहां अपनी शालीनता से सबका दिल जीता, वहीं बैरन ने अपने पिता के साथ ताल मिलाने की कोशिश की.
गाना "YMCA" ट्रंप के चुनाव प्रचार रैलियों का अहम हिस्सा रहा है. यह गाना उनकी पहचान बन चुका है, और इस खास मौके पर इसे बजाना जैसे ट्रंप की जीत का जश्न था. तलवार के साथ उनके डांस मूव्स ने इसे और यादगार बना दिया.
डांस के इस अनोखे अंदाज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. लोगों ने इसे 'ट्रंप का सबसे मजेदार पल' कहा. उनके फैंस ने इसे मनोरंजन का बेहतरीन उदाहरण बताया, जबकि आलोचकों ने इसे "राष्ट्रपति की गंभीरता" से जोड़कर बहस छेड़ दी.
इस हल्के-फुल्के पल के बाद ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल की शुरुआत गंभीर फैसलों से की. उन्होंने 80 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें पेरिस जलवायु समझौते से हटने और वर्क-फ्रॉम-होम नीति खत्म करने जैसे बड़े कदम शामिल थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़