लखनऊ में राजा कुंवर सिंह की कोठी पर हल्लाबोल, नगर पंचायत चेयरमैन ने सैकड़ों समर्थकों समेत धावा बोला, करोड़ों का भूमि विवाद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2611790

लखनऊ में राजा कुंवर सिंह की कोठी पर हल्लाबोल, नगर पंचायत चेयरमैन ने सैकड़ों समर्थकों समेत धावा बोला, करोड़ों का भूमि विवाद

Lucknow News In Hindi: लखनऊ के इटौंजा इलाके में मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. बवाल के दौरान कई राउंड फायरिंग की भी सूचना है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

lucknow news

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के इटौंजा इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ है. देर रात हुए इस हंगामे के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया और जमकर लाठी डंडे चले. बवाल के दौरान कई राउंड फायरिंग की भी सूचना है. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि जमीन पर दुकान बनाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. जिसको लेकर यह हंगामा हुआ.

चेयरमैन पर लगा आरोप
पीड़ित राजा कुंवर वीरेंद्र सिंह ने नगर पंचायत चेयरमैन अवधेश कमल अवस्थी पर सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर कोठी पर हमला करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि लाठी डंडे और हथियारों से लैस 200 से अधिक लोगों ने राजा की कोठी पर हमला बोलने के साथ पथराव किया. वीरेंद्र सिंह के मुताबिक हमलावरों ने उनकी कोठी में घुसने की कोशिश की. जब दरवाजा नहीं खोला तो हमलावरों ने  पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसे देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग करते हुए फरार  हो गए.

विवाद की वजह मंदिर की जमीन बताई जा रही है, जिस पर वीरेंद्र सिंह अपना दावा करते हैं. वहीं, चेयरमैन कमल अवस्थी इस जमीन पर दुकानों का निर्माण कराना चाहते हैं. इसी का वीरेंद्र सिंह विरोध कर रहे हैं. जबकि कमल अवस्थी इसे विकास के काम में रुकावट डालने का हवाला दे रहे हैं.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि 10 हज़ार स्क्वायर फीट जमीन पर दुकान बनाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. वहीं, बावल की सूचना मिलते ही मौके पर इटौंजा पुलिस पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बवाल कर रहे लोग फरार हो गए. वीरेंद्र सिंह ने कमल अवस्थी, सुधाकर अवस्थी समेत 5 लोगों को नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें - लखनऊ के नामी होटल में कारोबारी की न्यूड लाश मिली, गर्लफ्रैंड मौके से फरार

यह भी पढ़ें -  महाकुंभ में लगेगा योगी दरबार, 54 मंत्री और 130 वीआईपी जुटेंगे, ऐतिहासिक फैसलों के बाद करेंगे संगम स्नान

 

 

Trending news