Mahakumbh 2025 10th Day Update: कुंभ मेला में UP Cabinet के 6 बड़े ऐलान, प्रयागराज-वाराणसी समेत पूर्वांचल को तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2611559

Mahakumbh 2025 10th Day Update: कुंभ मेला में UP Cabinet के 6 बड़े ऐलान, प्रयागराज-वाराणसी समेत पूर्वांचल को तोहफा

Prayagraj Kumbh Mela 2025 10th Day Update: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक कुंभ मेला क्षेत्र में हो रही है. इसमें प्रयागराज, मिर्जापुर, बुंदेलखंड जैसे कई क्षेत्रों को सौगात मिल सकती है. फिर पूरा मंत्रिमंडल सीएम योगी के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाएगा. जानिए पल-पल की अपडेट.

Mahakumbh 2025 Live
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 UP Cabinet Meeting Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनािथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक बुधवार को महाकुंभ में हुई. इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ने का फैसला किया. साथ ही प्रयागराज को नए यमुना ब्रिज की सौगात दी गई है. स्टेट कैपिटल रीजन की तरह प्रयागराज से चित्रकूट के बीच डेवलपमेंट रीजन बनाने की घोषणा की गई है. पश्चिम यूपी को तीन मेडिकल कॉलेज बागपत, हाथरस और कासगंज में बनेंगे.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

23 January 2025
00:01 AM
23:38 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ की अभिनेत्री भाग्यश्री ने की तारीफ
अभिनेत्री भाग्यश्री भी बुधवार को महाकुम्भ पहुंची. महाकुंभ मेले में व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने मीडिया से बात करते काफी तारीफ की. उन्होंने महाकुम्भ पहुंचने पर कहा, "हम बहुत उत्साहित हैं, पूरे परिवार के साथ आए हैं. जिस तरह से प्रदेश सरकार ने यहां व्यवस्था की है वह काबिल-ए- तारिफ है. खासकर देश और विदेश से लोगों को आमंत्रित किया गया है." उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार के साथ संगम स्नान के लिए आई हैं. 

23:37 PM

Mahakumbh 2025 Live: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने की पूजा-अर्चना
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द  ने बुधवार को अपनी पत्नी सविता कोविन्द के साथ प्रयागराज महाकुंभ में ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साधवी भगवती सरस्वती से मुलाकात की और उनके साथ महाकुम्भ में पूजा-अर्चना की. पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द बीते दो दिन से महाकुम्भ में रुके हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को ही त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान किया था. 

 

22:37 PM

Mahakumbh 2025 Live: देवकीनंदन ठाकुर ने महाकुंभ की प्रशंसा
प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अपने घर की देखभाल कोई अपना ही व्यक्ति कर रहा हो. उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्थाएं अद्भुत और अवर्णनीय हैं. उन्होंने बताया कि उत्तम व्यवस्थाओं के कारण करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं. देवकीनंदन ने ऐसी व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

22:32 PM

Mahakumbh LIVE updates 2025: साध्वी ऋतम्भरा ने महाकुंभ को बताया अलौकिक
मां साध्वी ऋतम्भरा जी ने कहा कि तीर्थराज प्रयाग में पूर्ण महाकुम्भ के इस अद्वितीय एवं अलौकिक पर्व को लेकर संपूर्ण सनातन जगत में भारी उत्साह और आनंद है। उन्होंने बताया कि इस महाकुम्भ में पूरे यूरोप जितनी जनसंख्या का भव्य आगमन हो रहा है और उनकी व्यवस्था का सुचारू रूप से होना अत्यंत अद्भुत अनुभव है। उन्होंने महाकुम्भ की सुंदर व्यवस्थाओं के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को साधुवाद दिया।

20:58 PM

Mahakumbh LIVE updates: सीएम योगी उत्तरायणी कौथिक मेले में सम्मानित

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिक 2025 मेले के समापन समारोह में सम्मिलित हुए.

fallback

20:16 PM

Mahakumbh LIVE updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर

VHP के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक का 23 जनवरी को शुभारंभ होगा. दोपहर 2.30 बजे वीएचपी के शिविर में होगा शुभारंभ. शाम 5 बजे वीएचपी के शिविर में प्रेसवार्ता भी आयोजित की जाएगी. मार्गदर्शक मंडल की बैठक के बिंदु को लेकर होगी प्रेसवार्ता।

19:42 PM

Mahakumbh LIVE updates 2025: सनातन बोर्ड को लेकर कल होगी महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी करेंगे प्रेसवार्ता. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी समेत अन्य संत मौजूद रहेंगे. सुबह 11 बजे निरंजनी अखाड़े में आयोजित होगी प्रेसवार्ता।

19:01 PM

Mahakumbh LIVE updates 2025: महाकुंभ स्नान में महाराज का महास्नान

 

18:53 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की पूजा

 

18:36 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates: UP कैबिनेट के बड़े फैसले

बैठक में 320 किलोमीटर लंबाई वाले 'विंध्य एक्सप्रेसवे और 100 किमी लंबाई वाले विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को सैद्धांतिक सहमति दी गई. पूर्वांचल, गंगा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जोड़ा जाएगा. इसके लिए प्रयागराज मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली एवं सोनभद्र को जोड़ते हुए 320 किलोमीटर लंबाई वाले नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा. इसकी शुरुआत में प्रयागराज में गंगा एक्सप्रेसवे होगा, जो सोनभद्र में नेशनल हाईवे 39 पर खत्म होगा. गंगा एक्सप्रेसवे और विंध्य एक्सप्रेसवे की सीधी कनेक्टिविटी होगी. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में झारखंड से भी बेहतर कनेक्टिविटी होगा. विंध्य एक्सप्रेसवे पर चंदौली से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के आखिरी छोर गाजीपुर तक जाएगा. इसकी लंबाई 100 किमी होगी.

17:32 PM

Mahakumbh 2025 Live: शाम 4 बजे तक 43 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का स्नान
प्रयागराज महाकुंभ के दसवें दिन  संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई. दसवें दिन शाम 4 बजे तक महाकुंभ के संगम में 43.14 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया तो वहीं कल्पवासियों की संख्या भी 10 लाख के पार पहुंच चुकी है.  अब तक कुल 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. 

15:43 PM

Mahakumbh 2025 Live updates: CM Yogi ने शेयर कीं कुंभ मेले की विहंगम तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले की विहंगम तस्वीरें (Kumbh Photos) अपने एक्स अकाउंट पर साझा की हैं.

fallback

15:29 PM

Mahakumbh 2025 UP Cabinet LIVE updates: प्रयागराज महाकुंभ में यूपी कैबिनेट और सीएम योगी के स्नान के तस्वीर 

fallback

15:21 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates: महाकुंभ में सीएम योगी की कैबिनेट बैठक पर साधु संतों का बयान

सीएम योगी के प्रयासों को अखाड़ा परिषद के साधु संतों ने की सराहना. संतों ने कहा, महाकुंभ ही एकता और अखंडता का संदेश देता है. जो लोग सवाल उठा रहे हैं वह भी सत्ता में थे तो क्यों नहीं सोचे. स्वामी बालकानंद ने कहा कि अखिलेश यादव को चिंतन करना चाहिए. आज योगी जी के प्रयासों से महाकुंभ की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. महाकुंभ वैश्विक स्तर पर अपनी संस्कृति को पहुंचाने में कामयाब है.

14:43 PM

Mahakumbh UP Cabinet Meeting LIVE Updates: अभियोजन निदेशालय की स्थापना प्रस्ताव को मंजूरी
यूपी कैबिनेट की बैठक में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी.

 

14:05 PM

Mahakumbh UP Cabinet Meeting LIVE Updates: योगी कैबिनेट के बड़े फैसले
 पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे, विंध्य एक्सप्रेसवे का ऐलान, योगी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दिखाई हरी झंडी

पढ़ें पूरी खबरें---

13:58 PM

Mahakumbh 2025 UP Cabinet decision LIVE UPdates: सीएम योगी ने यूपी कैबिनेट के फैसले बताए

 

13:48 PM

Mahakumbh 2025 UP Cabinet Decision LIVE UPdates: जानें यूपी कैबिनेट के बड़े फैसले

गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा--
प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, चंदौली समेत पूर्वांचल को फायदा
विंध्य एक्सप्रेसवे का ऐलान, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे 
विंध्याचल के लिए एक्सप्रेसवे की घोषणा की गई
मीरजापुर को 10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा
बागपत-हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज का ऐलान
बलरामपुर में सरकारी अस्पताल मेडिकल कॉलेज के नाम अपग्रेड होगा -अटल के नाम पर होगा

13:35 PM

Mahakumbh 2025 UP Cabinet Meeting LIVE UPdates: गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा

सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक के बाद मंजूर प्रस्तावों की जानकारी दी. इसमें गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की घोषणा शामिल है. साथ ही हाथरस, बागपत और कासगंज में नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा. बलरामपुर के सरकारी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करके ये अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा.

13:08 PM

Mahakumbh 2025 UP Cabinet Meeting LIVE UPdates: यूपी कैबिनेट में योगी सरकार के बड़े फैसले

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक करीब एक घंटा चली. इसमें मिर्जापुर, प्रयागराज समेत कई प्रस्ताव पारित हुए. 

fallback

13:03 PM

Mahakumbh UP Cabinet LIVE Updates: महाकुंभ में यूपी कैबिनेट के पहले सीएम योगी का सम्मान

fallback 

12:42 PM

Mahakumbh UP Cabinet LIVE UPdates:  महाकुंभ में यूपी कैबिनेट की बैठक राजनीतिक-अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश ने प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक को लेकर कहा कि कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है,जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम किए जाएं. महाकुंभ में आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है.

11:15 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: डीजीपी प्रशांत कुमार ने कुंभ में स्नान किया
डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई.

 

 
11:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: सिलेंडर की जांच अनिवार्य
एलपीजी सिलेंडरों की लीकेज जांच तकनीकी सहायकों द्वारा की जाएगी. लीकेज मिलने पर सिलेंडर की आपूर्ति रोक दी जाएगी.

 

 
10:47 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तैयारियां
महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एलपीजी सुरक्षा पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इसमें विभागीय अधिकारियों, एलपीजी वितरकों, गैस कंपनियों के प्रतिनिधियों और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान एलपीजी के रिसाव से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। इन निर्देशों का करना होगा पालन 1. सिलेंडर की जांच अनिवार्य: एलपीजी सिलेंडरों की लीकेज जांच तकनीकी सहायकों द्वारा की जाएगी। लीकेज मिलने पर सिलेंडर की आपूर्ति रोक दी जाएगी।

 
10:22 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: भ्रामक सूचना पर होगी FIR
महाकुम्भ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर, सोशल साइट्स एक्स पर भ्रामक सूचना फैलाने पर एफआईआर, दो सोशल साइट्स पर महाकुंभ नगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर, एक लावारिश बच्ची को लेकर सोशल साइट्स पर फैलाई गई भ्रामक सूचना, लावारिश बच्ची को शरण देने वाले साधु को लेकर फैलाई गई भ्रामक सूचना, जांच पड़ताल में पता चला कि सोशल साइट्स पर भ्रामक सूचना फैलाई गई, सनातन संस्कृति और महाकुंभ को लेकर अपमानजनक बात कही गई, सोशल साइट्स एक्स के यूजर एड नाज़नीन अख़्तर और इंजी सूरज एस कुमार पर एफआईआर दर्ज हुई है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सोशल साइट्स संचालक की जानकारी के लिए साइबर सेल मदद मांगी है।

 
10:22 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: भ्रामक सूचना पर होगी FIR
महाकुम्भ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर, सोशल साइट्स एक्स पर भ्रामक सूचना फैलाने पर एफआईआर, दो सोशल साइट्स पर महाकुंभ नगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर, एक लावारिश बच्ची को लेकर सोशल साइट्स पर फैलाई गई भ्रामक सूचना, लावारिश बच्ची को शरण देने वाले साधु को लेकर फैलाई गई भ्रामक सूचना, जांच पड़ताल में पता चला कि सोशल साइट्स पर भ्रामक सूचना फैलाई गई, सनातन संस्कृति और महाकुंभ को लेकर अपमानजनक बात कही गई, सोशल साइट्स एक्स के यूजर एड नाज़नीन अख़्तर और इंजी सूरज एस कुमार पर एफआईआर दर्ज हुई है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सोशल साइट्स संचालक की जानकारी के लिए साइबर सेल मदद मांगी है।

 
09:34 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: सीएम योगी ने गाय को खिलाया खाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौशाला में गाय और उसके बछड़े को खाना खिलाया.

fallback

09:22 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: स्टेट- ऑफ-द-आर्ट मेगा किचन का उद्घाटन 
महाकुंभ में स्टेट- ऑफ-द-आर्ट मेगा किचन का उद्घाटन किया गया है. इस्कॉन ने हर दिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को खाना परोसा जाएगा. पूरे महाकुंभ के दौरान 20 निर्दिष्ट स्थानों पर भोजन तैयार करके बांटा जाएगा.

 
09:21 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: योगी सरकार के कार्यकाल में चौथी बार लखनऊ के बाहर कैबिनेट बैठक
योगी सरकार के कार्यकाल में चौथी बार लखनऊ के बाहर योगी कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इसके पहले 2019 कुंभ के दौरान प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक हुई थी. वाराणसी और अयोध्या के बाद 2025 महाकुंभ में दोबारा योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है.

 
09:20 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ नगर में कैबिनेट बैठक से जुड़ी बड़ी खबर
जिले के सभी चिकित्सकों की छुट्टियों को निरस्त किया गया है. सभी चिकित्सकों को मेला क्षेत्र के अलग अलग हॉस्पिटल में 48 घंटे तक रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य कारणों से जिला प्रशासन ने चिकित्सकों को उपलब्ध रहने को कहा है.

 
09:17 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी खबर
श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसका सीएम योगी रखेंगे ख्याल, अक्षयवट और हनुमान मंदिर दर्शन करने नहीं जाएंगे सीएम योगी, वीआईपी मूवमेंट से श्रद्धालुओं को आने जाने में होती है दिक्कत, इसी वजह से कैबिनेट की बैठक को अरेल क्षेत्र में रखा गया है

 
08:29 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: कैबिनेट बैठक की क्या है खास तैयारियां ? 

 
08:19 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ की धरती पर विश्व का समागम

 
08:17 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: सनातन को समझने महाकुंभ आईं हर्षा ! 

 
08:06 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: कुंभ में हुंकार..धर्मांतरण पर हो प्रहार 

 
08:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: सीमा हैदर पर भी चढ़ी महाकुंभ की भक्ति 

 
07:33 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: यूपी में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने की संभावना
उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने की संभावना है.  UCC प्रारूप के लिए किसी कमेटी के गठन का ऐलान हो सकता है. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होने वाली है. इस कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी.

 
06:52 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: यूपी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक
प्रयागराज में आज यूपी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने वाली है. बैठक को लेकर यूपी सरकार के मंत्री अनिल कुमार, बलदेव सिंह औलख और मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कैबिनेट की बैठक में क्या कुछ फैसला हो सकते है. आज UCC की कमेटी को लेकर यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि इस पर भी प्रस्ताव आ सकता है.

 
06:45 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: रामघाट-त्रिवेणी संगम घाट पर हुई शाम की आरती
महाकुंभ के दौरान रामघाट पर शाम की आरती की गई. इसके साथ ही त्रिवेणी संगम घाट पर शाम की आरती की गई.

 
06:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में योगी कैबिनेट का 'मंथन'

 
06:11 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में गौतम अदाणी ने बनाया महाप्रसाद
महाकुंभ में अदाणी ग्रुप के गौतम अदाणी ने न सिर्फ संगम तय पर पूजा-अर्चना की, बल्कि इस्कॉन के साथ मिलकर चलाए जा रहे महाप्रसाद या भंडारा सेवा में भी सेवा की. मशहूर उद्योगपति ने किचन में जाकर महाप्रसाद बनाया और खुद भी उसे ग्रहण किया.

 
06:08 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर 

 
06:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: महाकुंभ में मुस्लिमों को लेकर उथल-पुथल
महाकुंभ में मुस्लिमों को लेकर खूब उथल-पुथल मचा हुआ है. मुस्लिमों को बैन करने तक की आवाजें उठीं. गंगा-जमुनी तहजीब के शहर प्रयागराज में हिंदू-मुस्लिम कम ही चलता है. दुनियाभर से आकर कई मुस्लिमों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. बहुत सारे मुस्लिम महाकुंभ घूमने आ रहे हैं. महाकुंभ की सुरक्षा में आए पैरामिलिट्री फोर्स के मुस्लिम जवानों ने बताया कि यह देश उनका भी है. महाकुंभ उनका भी है. वह सुरक्षा में अपनी जान की बाजी लगा देंगे.

 
05:57 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: कला-सांस्कृतिक और परंपराओं का संगम
महाकुंभ में चारधाम यात्रा के दर्शन 
कलाग्राम की तरफ से एक खूबसूरत मंच  
दुनिया देख रही है महाकुंभ की भव्यता 

 
05:56 AM

Mahakumbh 2025 Live Update: संगम से सीएम योगी देंगे बड़ा तोहफा
प्रयागराज महाकुंभ में आज योगी कैबिनेट की बैठक होगी. सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश को सौगात देने वाली कई योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. फिर पूरे मंत्रिमंडल के साथ सीएम योगी त्रिवेणी संगम की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे.

 

Trending news