हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए सपा पार्षद, कानपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मेयर प्रमिला पांडे का एक्‍शन जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2627367

हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए सपा पार्षद, कानपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मेयर प्रमिला पांडे का एक्‍शन जारी

Kanpur News: कानपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मेयर की बुलडोजर कार्रवाई जारी है. शनिवार को भी मेयर ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया.  

Kanpur Mayor Pramila Pandey

Kanpur News: कानपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ महापौर प्रमिला पांडे का एक्‍शन जारी है. शनिवार को एक बार फ‍िर अवैध अतिक्रमण पर बाबा का बुलडोजर चला. बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने के लिए सपा पार्षद महापौर प्रमिला पांडे के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए. हालांकि, अवैध अतिक्रमण गिराने का अभियान जारी रहा. 

कानपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर 
दरअसल, कानपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ महापौर प्रमिला पांडे का एक्‍शन पिछले कई महीनों से जारी है. शनिवार को मेयर बुलडोजर लेकर बाबू पुरवा के बगाई ईदगाह इलाके में पहुंचीं. यहां अवैध बस्‍ती हटाने का कार्रवाई की गई. महापौर प्रमिला पांडे ने बगाई ईदगाह से बाकरगंज चौराहे तक किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्‍वस्‍त करवा दिया. इस दौरान ईदगाह मैदान में शादी समारोह के लिए लगाए गए टेंट को देखकर महापौर प्रमिला पांडे भड़क गईं. 

मेयर के सामने हाथ जोड़कर गिड़ग‍िड़ाते नजर आए सपा पार्षद 
मेयर मैडम का गुस्‍सा देखकर सपा पार्षद अकील शानू मौके पर पहुंच गए. उन्‍होंने मेयर प्रमिला पांडे के सामने हाथ जोड़ टेंट को हटाने के लिए एक दिन का समय मांगा. इसके बाद मेयर ने उन्‍हें एक दिन का समय दे दिया. अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के दौरान छावनी विधासनसभा से सपा विधायक हसन रूम का कार्यालय भी बना हुआ था, मेयर प्रमिला पांडे ने उस छोड़ दिया. इस पर स्‍थानीय लोग मेयर की कार्रवाई पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं. 

कानपुर में चलाया था मंदिर खोजो अभियान 
बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे प‍िछले दिनों मंदिरों खोजो अभियान चलाई थी. इस दौरान दर्जनों मंदिर से अवैध कब्‍जे हटाए गए. इन मंदिरों से अवैध कब्‍जे हटाकर इन पर पूजा पाठ शुरू करवाया. मेयर प्रमिला पांडे खुद नगर न‍िगम की टीम के साथ सड़कों पर उतर कर मंदिरों को अवैध कब्‍जे से मुक्‍त कराया था. उनका कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

यह भी पढ़ें : कानपुर के मुस्लिम इलाके में बड़ा धमाका, थर्रा गए मकान, बुजुर्ग के चीथड़े उड़े, बम निरोधक दस्ते ने घेरा घर

यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए सपा पार्षद, कानपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मेयर प्रमिला पांडे का एक्‍शन जारी

Trending news