सहारनपुर में लहलहाती फसल पर डीएम ने चलवाया ट्रैक्टर, प्रशासन के एक्‍शन पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2627281

सहारनपुर में लहलहाती फसल पर डीएम ने चलवाया ट्रैक्टर, प्रशासन के एक्‍शन पर उठे सवाल

Saharanpur Latest News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर एक्शन में नजर आ रही है. आपको बता दे अब तक लगभग 93 बीघा जमीन कब्जामुक्त कराया जा चुका है. पढ़िए पूरी खबर...

 

 Saharanpur News

Saharanpur Hindi News:  सहारनपुर में प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है. डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने नदी की जमीन पर अवैध रूप से बोई गई फसल को नष्ट कर दिया. इस दौरान मौके पर भारी विरोध भी देखने को मिला, लेकिन प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए जमीन को कब्जामुक्त कराया. 

12 बीघा जमीन पर था अवैध कब्जा
यह मामला बेहट तहसील के हुसैनपुर नवादा गांव का है, जहां करीब 12 बीघा सरकारी भूमि पर किसानों ने कब्जा कर रखा था. इसमें 9 बीघा पर मसूर और सरसों, जबकि 4 बीघा पर गेहूं की फसल खड़ी थी. राजस्व निरीक्षक बाबूराम और लेखपाल अभिषेक कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चलवाकर फसल नष्ट कर दी. 

डीएम का बयान 
इस कार्रवाई को लेकर सहारनपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक जिले में 93 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया जा चुका है. जो भी अवैध कब्जे हैं, उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाएगा. प्रशासन इस पर लगातार नजर बनाए हुए है.

किसानों ने किया विरोध
जब प्रशासन की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो किसानों ने इसका विरोध किया. उन्होंने फसल नष्ट किए जाने पर आपत्ति जताई, लेकिन अधिकारियों ने किसी भी दबाव में आए बिना सरकारी जमीन को खाली करवा दिया.

वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रशासन की कार्रवाई साफ देखी जा सकती है. हालांकि, किसानों का कहना है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, जिससे उनका भारी नुकसान हुआ है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि यह सरकारी भूमि थी, जिस पर अवैध कब्जा किया गया था. 

आगे क्या?
डीएम ने साफ कर दिया है कि जिले में अवैध कब्जों को हटाने का अभियान जारी रहेगा. जो भी लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खेती कर रहे हैं, उन्हें पहले ही सचेत किया जा चुका है. प्रशासन आगे भी ऐसी कार्रवाई करता रहेगा. 

और पढे़ं:  Saharanpur News: पुलिस इंस्पेक्टर ने करोड़ों की जमीन बीवी के नाम करा ली, सीएम योगी ने किया बर्खास्त, ऐसे पकड़ी गई चोरी

एक रुपये में कर ली शादी, लाखों कमाने वाला टैक्स अफसर, सामान्य परिवार की लड़की से रचाया ब्याह

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Saharanpur News in Hindiसबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

Trending news