Kumbh Mela 2025: संगम में राजदूतों ने लगाई पवित्र डुबकी, प्रयागराज आकर दिखे काफी उत्साहित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2627210

Kumbh Mela 2025: संगम में राजदूतों ने लगाई पवित्र डुबकी, प्रयागराज आकर दिखे काफी उत्साहित

Ambassador at the Kumbh Mela: तीर्थराज प्रयाग में जारी महाकुंभ में करोड़ों लोग आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इसी बीच, महाकुंभ में शनिवार को विभिन्न देशों के राजनयिकों और विदेशी अतिथियों का आगमन हुआ. 73 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिव्य-भव्य, नव्य महाकुंभ को देखकर अभिभूत हो उठा. इन अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धरोहर को दर्शाता है.

Kumbh Mela 2025: संगम में राजदूतों ने लगाई पवित्र डुबकी, प्रयागराज आकर दिखे काफी उत्साहित

Ambassador at the Kumbh Mela: तीर्थराज प्रयाग में जारी महाकुंभ में करोड़ों लोग आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इसी बीच, महाकुंभ में शनिवार को विभिन्न देशों के राजनयिकों और विदेशी अतिथियों का आगमन हुआ. 73 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिव्य-भव्य, नव्य महाकुंभ को देखकर अभिभूत हो उठा. इन अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धरोहर को दर्शाता है.

खुद को बताया सौभाग्शाली

प्रयागराज पहुंचकर इन लोगों ने खुद को सौभाग्यशाली बताया. इन अतिथियों ने योगी सरकार और विदेश मंत्रालय द्वारा राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था पर खुशी भी जताई. वहीं, प्रयागराज पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत किया गया.

जापान के राजदूत का बयान

भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था कर रहा है. महाकुंभ मेला बहुत ही खास आयोजन है, खासकर इस साल. इसी कारण मैं हिंदू संस्कृति को समझने के लिए वहां जाने के लिए उत्सुक हूं.

अर्जेंटीना के राजदूत ने क्या कहा

भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउचिनो ने अपनी महाकुंभ यात्रा पर खुशी जताई. उन्होंने महाकुंभ में आकर परंपराओं के पालन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेकर प्रसन्न हूं. यहां की परंपराओं का पालन करके बहुत खुशी भी हो रही है.

लिथुआनिया की राजदूत हैं प्रसन्न

भारत में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिकेविकिएने ने अपनी महाकुंभ यात्रा को लेकर कहा कि वह यहां के वातावरण का आनंद लेंगी. उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों से भारत से जुड़ी हुई हूं. मैं हमेशा यहां आना चाहती थी, लेकिन कभी भी किसी कुंभ में जाने का अवसर नहीं मिला.

सौभाग्य है कि मैं भारत में हूं

उन्होंने आगे कहा कि आज यह खास और शुभ महाकुंभ का समय है, यह सौभाग्य है कि मैं भारत में हूं. मैं यहां के वातावरण का आनंद लूंगी. यह दृश्य मेरी आंखों और आत्मा के लिए गौरवान्वित करने वाला है. मैं यहां पवित्र स्नान करूंगी. यह निश्चित रूप से भारतीय धरोहर और संस्कृति को दर्शाता है, जिस पर गर्व होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के पक्ष में उतरे बाबा रामदेव, साधु-संत CM के लिए न करें ऐसा काम

Trending news