Prayagraj Mahakhumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बसंत पंचमी स्नान के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. 2 से 5 फरवरी तक प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर ये नियम लागू रहेगा.
Trending Photos
Mahakhumbh 2025: महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर बसंत पंचमी के मद्देनजर प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों नये नियम लागू कर दिया गया है. जिसके तहत 2 फरवरी से 5 फरवरी की रात 12 बजे तक एकल दिशा प्रवेश की व्यवस्था लागू की गई है. इस दौरान यात्री केवल निर्धारित प्रवेश और निकास बिंदुओं से ही स्टेशन में आ-जा सकेंगे.
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों के सुगम आवागमन और भीड़ नियंत्रण के लिए यह व्यवस्था की गई है. इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय स्थलों से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि, मौनी अमावस्या के मौके पर इस व्यवस्था में 24 घंटे की छूट दी गई थी, जिससे यात्रियों को राहत मिली.
स्टेशनवार प्रवेश और निकासी व्यवस्था
1. प्रयागराज जंक्शन
प्रवेश: सिटी साइड (प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर)
निकासी: सिविल लाइंस साइड
आरक्षित यात्रियों के लिए प्रवेश: गेट नंबर 5
2. प्रयागराज छिवकी
प्रवेश: सीओडी मार्ग (प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग)
निकासी: जीईसी नैनी रोड
आरक्षित यात्रियों के लिए प्रवेश: गेट नंबर 2
3. नैनी जंक्शन
प्रवेश: स्टेशन रोड
निकासी: मालगोदाम (द्वितीय प्रवेश द्वार)
आरक्षित यात्रियों के लिए प्रवेश: गेट नंबर 2
4. सूबेदारगंज स्टेशन
प्रवेश: झलवा (कौशाम्बी रोड)
निकासी: जीटी रोड, सुलेमसराय
आरक्षित यात्रियों के लिए प्रवेश: गेट नंबर 3
5. फाफामऊ स्टेशन
प्रवेश: प्लेटफॉर्म नंबर 4
निकासी: गेट नंबर 1 (बनारस रोड)
आरक्षित यात्रियों के लिए प्रवेश: गेट नंबर 4
6. प्रयाग स्टेशन
प्रवेश: विश्वविद्यालय रोड
निकासी: रामप्रिया रोड
आरक्षित यात्रियों के लिए प्रवेश: गेट नंबर 1
7. प्रयागराज रामबाग स्टेशन
प्रवेश: स्टेशन रोड (लल्लू जी एंड संस)
निकासी: लाउदर रोड (गेट नंबर 1, 2, 3)
आरक्षित यात्रियों के लिए प्रवेश: आश्रय स्थल संख्या 4
8. झूंसी स्टेशन
प्रवेश एवं निकासी: दोनों ओर से
यहां यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं