Jagdeep Dhankhar On Kumbh snan: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाई. उपराष्ट्रपति के अलावा, 73 अन्य देशों के राजनयिक भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
Trending Photos
Jagdeep Dhankhar On Kumbh snan: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगाई. उपराष्ट्रपति के अलावा, 73 अन्य देशों के राजनयिक भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
विशेष विमान से पहुंचे प्रयागराज
उपराष्ट्रपति विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे. इसके अलावा वहां पहुंचने वाले राजनयिकों के लिए एक अलग उड़ान की व्यवस्था की गई थी. राजनयिक गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के पवित्र संगम में पवित्र स्नान करने के लिए बमरौली एयरपोर्ट से संगम की ओर प्रस्थान किया.
आस्था एवं एकता का संगम
महाकुम्भ 2025प्रयागराज महाकुम्भ में पधारे देश के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी। उपराष्ट्रपति जी ने परिवार सहित महाकुम्भ में मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पावन त्रिवेणी में पवित्र स्नान किया तत्पश्चात् मां गंगा का पूजन और आरती कर सनातन… pic.twitter.com/aiJLe1KcGa
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) February 1, 2025
सीएम योगी का किया आभार
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने परिवार के साथ संगम में पवित्र स्नान करेंगे और राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरी निष्ठा के साथ दोहराएंगे.
यूपी के प्रगति की सराहना की
उन्होंने भारत के विकास में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका की भी प्रशंसा की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई प्रगति की सराहना की. बता दें कि महाकुंभ 2025 के दौरान पवित्र स्नान के लिए प्रतिदिन अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं. सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए, योगी सरकार ने स्नान करने के दौरान व्यवधानों से बचने के लिए सख्त उपायों की घोषणा की है.
प्रमुख स्नान के दिन वीआईपी प्रोटोकॉल पर रोक
राज्य सरकार ने संगम में हुई दुखद भगदड़ के बाद 'अमृत स्नान' के दिनों और अन्य प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी प्रोटोकॉल पर रोक लगा दी है. हादसे में 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई और करीब 60 घायल हो गए थे. संगम में स्नान करने के महत्वपूर्ण दिनों और आसपास की तारीखों पर वीआईपी ट्रीटमेंट पर रोक लगा दी गई है. ये तीर्थयात्रियों और वीआईपी आवाजाही में कोई असुविधा नहीं हो, इसके कारण की गई है.
ये भी पढ़ें- संगम क्षेत्र में सीएम योगी का हवाई सर्वेक्षण, घटना स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा