Greater Noida News: बेवफा पति ने पहले बनाई गर्लफ्रैंड, पकड़ा गया तो बीवी के साथ मिलकर उसे कार से कुचल डाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2626713

Greater Noida News: बेवफा पति ने पहले बनाई गर्लफ्रैंड, पकड़ा गया तो बीवी के साथ मिलकर उसे कार से कुचल डाला

Graeter Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक पति और पत्नी दोनों ने मिलकर पति की प्रेमिका की हत्या कर दी हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने घटना को एक्सीड़ेट का नाम दे दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी पहली गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. दरअसल गर्लफ्रेंड से समझौते को लेकर बात हुई थी जिसमें उसने समझौते के नाम पर प्रोपर्टी के नाम पर हिस्सा मांगा था हिस्से के नाम पर दोनों पति व पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसे स्कॉर्पियो से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस को जानकारी में पता चला कि इस घटना को रोड एक्सीडेंट बताया जा रहा था दरअसल यह उनकी सोची समझी एक साजिश थी. 

अंसल प्लाजा के पास हुई थी मौत
अंसल प्लाजा  मॉल के पास 16 जनवरी के दिन काजल चौहान की मौत हो गई. शुरुआत से ही इस घटना को सड़क हादसा माना जा रहा है. लेकिन मृतक के परिवार के लोगों की शिकायत पर मुकदमे को दर्ज किया गया है. आरोपी मृतक लड़की के साथ करीब एक साल से पति पत्नी की तरह रह रहा था आरोपी पहले से ही शादीशुदा था लेकिन उसकी शादी के बारे में किसी को कोई खबर नहीं थी. और न इस अफेयर के बारे में आरोपी की पत्नी को कोई जानकारी थी. लगभग एक महीने के करीब पत्नी व प्रेमिका को दोनों को एक दूसरे के बारे में जानकारी हुई प्रतिमा और उसके पति के साथ आपस में झगड़ा होने लगा. काजल और प्रतिमा एक दूसरे से बस झोड़ने की जिद पर लगे थे लेकिन कोई इसके लिए राजी नहीं था. काजल अपने हक की मांग करने लगी. 

स्कॉर्पियो और प्रोपर्टी में चाहिए था हिस्सा
काजल ने  स्कॉर्पियो और प्रोपर्टी को बेचकर उसमें हिस्सा देने की बात कही थी. लेकिन इस डिमांड को लेकर प्रतिमा और उसके पति ने काजल के खिलाफ एक साजिश रची काजल को बुलाकर उसकी मौके पर हत्या कर दी हत्या कर दोनों पति पत्नी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस पर आगे की कार्यवाही जारी है.

और भी पढ़े: नोएडा में FIITJEE के संस्थापक समेत 11 लोगों पर FIR, कई सेंटर बंद होने से पैरेंट्स और छात्रों में हड़कंप

Trending news