Prayagaraj News: महाकुंभ में बीते 29 जनवरी को मची भगदड़ के बाद योगी सरकार एक्शन मोड नजर आ रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखा. बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान से पहले सीएम योगी का यह सर्वेक्षण बेहद अहम है.
Trending Photos
CM yogi Prayagraj Visit: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सवालों के घेरे में हैं. विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर पहुंचे हैं.सीएम योगी ने वहां पर जाकर संगम नोज और भगदड़ की जगह पर निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों और साधु-संतों से बात की. सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखा. वहीं जिला प्रशासन भी 3 फरवरी को होने वाले स्नान को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है.
संगम नोज और गंगा के घाटों का स्थलीय निरीक्षण
सीएम योगी ने संगम नोज और गंगा के घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया. वसंत पंचमी स्नान पर्व से पहले सीएम योगी ने तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम योगी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
सीएम योगी ने किया सतुआ बाबा आश्रम का दौरा
मुख्यमंत्री सीएम योगी ने सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर 5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर का भी दौरा किया. मेला सर्किट हाउस में वे विभिन्न देशों के मिशन प्रमुखों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. 77 देशों के मिशन प्रमुखों, उनके जीवनसाथियों और राजनयिकों सहित 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आज प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा कर रहा है.
महाकुंभ भगदड़ में 30 की हुई थी मौत
महाकुंभ में मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ वाले हादसे के बाद सीएम योगी आज पहली बार प्रयागराज पहुंचे. बता दें कि 29 जनवरी को महाकुंभ में अचानक भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए थे, जिनमें से कुछ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.बता दें कि भगदड़ के बाद से ही योगी सरकार अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े अधिकारियों को महाकुंभ में भेजा है.
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को बीच रास्ते में खड़ी कर आराम करने लगा ड्राइवर, बोला अब नहीं चल पाएगी...