UP Naib Tehsildar Promotion: यूपी में 2016 बैच के नायब तहसीलदारों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. ये नायब तहसीलदार अब तहसीलदार के पद पर प्रमोशन पा सकेंगे.
Trending Photos
UP Naib Tehsildar Promotion: उत्तर प्रदेश में 2016 बैच के नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में दायर याचिका को निस्तारित करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह 2016 बैच से संबंधित याचियो के प्रोन्नति पर विचार करें. इसके साथ कोर्ट ने 23 जनवरी 2024 के अपने उसे आदेश को भी समाप्त कर दिया है जिसके द्वारा 2016 बैच के नायब तहसीलदारों की प्रोन्नति पर अंतरिम रोक लगा दी गई थी. न्यायमूर्ति आलोक माथुर की पीठ ने आशुतोष पांडेय और सिद्धांत पांडेय की अलग-अलग दायर याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया. अगर वह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो सभी याचियों की पदोन्नति संभव हो सकेगी.
प्रमोशन का रास्ता साफ
याचिकाकर्ताओं का वरिष्ठता क्रम नीचे होने की कारण नवंबर 2023 को राजस्व परिषद द्वारा सरकार को जो प्रमोशन की जो लिस्ट दी गई थी उसमें उनका नाम नहीं आया. सरकारी वकील कुलदीप पति त्रिपाठी की दलील थी कि राजस्व परिषद द्वारा सरकार को 17 अक्टूबर 2024 को प्रस्ताव भी भेजा गया जिसके द्वारा तहसीलदार के पद पर प्रोन्नति की शर्तों को शिथिल करना है. अगर प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है तो सभी याचियो की प्रोन्नति संभव होगी. इस पर कोर्ट ने प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय लेने का भी आदेश सरकार को दिया है.
सरकार ले जल्द फैसला
कोर्ट अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनते हुए इस प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय लेने का भी आदेश सरकार को दिया है. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार याचिकाकर्ताओं के प्रमोशन को लेकर विचार करे. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब 2016 बैच के तहसीलदारों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. वहीं कोर्ट ने इस संबंध में सरकार को जल्द फैसला लेने के भी निर्देश दिए हैं.