Mahakumbh 2025 Live: आज संगम में डुबकी लगाकर गंगा पूजा करेंगे उप राष्‍ट्रपति, एयरपोर्ट पर सीएम योगी करेंगे स्वागत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2626050

Mahakumbh 2025 Live: आज संगम में डुबकी लगाकर गंगा पूजा करेंगे उप राष्‍ट्रपति, एयरपोर्ट पर सीएम योगी करेंगे स्वागत

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज प्रयागराज महाकुंभ आने वाले हैं. बमरौली एयरपोर्ट उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके बाद उप राष्ट्रपति  संगम स्नान करेंगे. फिर गंगा पूजा करेंगे. जानिए पल-पल की अपडेट

mahakumbh 2025 live update
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रयागराज आने वाले हैं. यहां उप राष्ट्रपति महाकुंभ जाएंगे और संगम में डुबकी लगाने के बाद गंगा पूजन और आरती करेंगे. बमरौली एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, उप राष्ट्रपति बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर भी जाएंगे. इतना ही नहीं महाकुंभ के कुछ बड़े संतों से मुलाकात के बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे. उधर, महाकुंभ हादसे की जांच न्यायिक आयोग की टीम कर रही है.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

01 February 2025
08:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी अमृत स्नान से पहले लेंगे जायजा

08:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद
प्रयागराज-कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद किए गए हैं. 5 फरवरी तक जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. महाकुंभ के वसंत पंचमी स्नान पर्व को देखते हुए स्कूल बंद किए गए हैं. डीएम ने स्कूल बंद किए जाने का आदेश जारी किया है.

08:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज आएंगे 77 देशों के विदेशी राजनयिक
आज करीब 77 देशों के विदेशी राजनयिक महाकुंभ आएंगे. 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में कई विदेशी मिशनों के प्रमुख और उनके जीवनसाथी भी शामिल होंगे. यात्रा की सुविधा सरकार दे रही है.

07:29 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 5 फरवरी तक सांस्कृतिक आयोजन रद्द
5 फरवरी तक महाकुंभ में सभी सांस्कृतिक आयोजन रद्द किए गए हैं. गंगा, यमुना, सरस्वती और त्रिवेणी पंडाल में कोई आयोजन नहीं होंगे. अब नए सिरे से इनके शेड्यूल जारी किए गए हैं.

07:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज टूट सकता है एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड
प्रयागराज महाकुंभ में इस बार रिकॉर्ड संख्या में विमानों से यहां लोगों का आवागमन हुआ है. महाकुंभ शुरू होने के बाद सिर्फ 18 दिन में 91,690 यात्रियों ने विमानों से आवाजाही कर चुके हैं. खासतौर पर इस अवधि में 650 से ज्यादा विमानों का आवागमन हुआ. 1 फरवरी को यहां सर्वाधिक विमान और यात्रियों की आवाजाही का रिकार्ड बन सकता है.

07:17 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ..ममता और 'महाभारत' 

06:58 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: डोम सिटी में आग लगने से नुकसान
महाकुंभ में डोम सिटी में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. इस डोम सिटी में एक दिन ठहरने का किराया एक लाख रुपये से भी अधिक है. दावा था कि यह डोम सिटी बुलेट और फायर प्रूफ है.

06:08 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: किन्नर अखाड़े में नया विवाद
ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महा मंडलेश्वर बनाने वाली किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के खिलाफ हिन्दू धर्माचार्यों ने मोर्चा खोल दिया है. हिन्दू धर्माचार्यों के विरोध में बाद किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने लक्ष्मी नारायण को पदमुक्त कर दिया है.

06:07 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ भगदड़ की जांच शुरू
महाकुंभ भगदड़ की जांच करने न्यायिक आयोग की टीम पहुंच गई है. इस टीम ने सर्किट हाउस में बैठक की. जिसमें कमिश्नर प्रयागराज जोन विजय विश्वास पंत, मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, डीआईजी वैभव कृष्ण के साथ ही पुलिस के अन्य अफसर शामिल रहे.

06:03 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ आएंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
आज महाकुंभ का 20वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ आएंगे. जिनका सीएम योगी एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. इसके बाद सीएम उपराष्ट्रपति के साथ महाकुंभ 2025 से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति संगम में डुबकी लगाकर गंगा पूजन और आरती भी करेंगे.

06:01 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर प्रशासन अलर्ट
श्रद्धालुओं के लिए खास पार्किंग
10 किलोमीटर एरिया में पार्किंग

Trending news