Moradabad News: मुरादाबाद में एक व्यापारी बेटे की शादी का कार्ड देकर घर लौट रहा था तो उसकी मुलाकात हकीम से हो गई. आरोप है कि हकीम ने सेक्सवर्धक दवाओं के नाम पर लाखों का चूना लगा दिया.
Trending Photos
Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां थर्माकोल कारोबारी एक हकीम के झांसे में आकर लाखों रुपये फूंक दिए. हकीम ने थर्माकोल कारोबारी से 80 हजार रुपये प्रति डोज के हिसाब से सेक्सवर्धक दवाए देकर चार लाख रुपये वसूल लिए. मामला उजागर होने पर हर कोई दंग रह गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, मुरादाबाद के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थर्माकोल कारोबारी के बेटे की हाल में ही शादी है. थर्माकोल कारोबारी के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले वह बेटे की शादी का कार्ड देकर लौट रहे थे. तभी सिविल लाइंस में रास्ते में दवाखाना दिखा तो उन्होंने अपनी कार रोक ली. हकीम को समस्या बताई, तब उसने थर्माकोल कारोबारी को सेक्सवर्धक डोज दे दी. आरोप है कि हकीम ने एक डोज के चार हजार रुपये लिए.
80 हजार रुपये प्रति डोज के हिसाब से ऐंठ लिए चार लाख
दवा खाने के बाद जब कोई लाभ नहीं हुआ तो थर्माकोल कारोबारी दोबारा हकीम के पास पहुंच गए. आरोप है कि इस बार हकीम ने थर्माकोल कारोबारी को अधिक पावर वाली सेक्सवर्धक डोज देने का हवाला दिया. इसके एवज में 80 हजार रुपये प्रति डोज के हिसाब से चार लाख रुपये वसूल लिए. हकीम को इस दवा का भी लाभ न होने पर थर्माकोल कारोबारी ने गजब तरीका अपनाया.
हकीम का अपहरण कर रुपयों की मांग
थर्माकोल कारोबारी ने बेटे के साथ मिलकर हकीम का अपहरण कर लिया और घर ले गए. हकीम से रुपयों की मांग करने लगे. रुपये मंगाने के बहाने हकीम ने सिविल लाइंस पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस ने उसे छुड़ाया. कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता कराया. हालांकि, शुक्रवार को मारपीट का भी वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा घर भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : Moradabad Video: प्रेमी संग रंगरेलियां मनाते बीवी को पकड़ा, कार की बोनट पर लटकाकर पूरे शहर में दौड़ाया
यह भी पढ़ें : Moradabad News: कार में प्रेमी की बाहों में थी बीवी, बोनट पर लटक गया पति, फिर शहर में दौड़ती रही कार