Ghazipur News: यूपी में 10 हजार स्कूल टीचरों की सैलरी रोकी, लापरवाही में शिक्षामित्र-अनुदेशकों को भी झटका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636162

Ghazipur News: यूपी में 10 हजार स्कूल टीचरों की सैलरी रोकी, लापरवाही में शिक्षामित्र-अनुदेशकों को भी झटका

Gazipur Latest News: गाजीपुर में बीएसए ने शिक्षा अधिकारियों ने 10 हजार शिक्षकों व 5 हजार अनुदेशकों व शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया है. वेतन के रुकने के कारण शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gazipur News: गाजीपुर बीएसए हेमंत राव ने जिला के 16 ब्लॉक के 18 खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 10 हजार शिक्षकों व 5 हजार अनुदेशकों व शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया है. वेतन रोकने को लेकर ग़ाज़ीपुर के शिक्षा विभाग में हाड़कंपा मचा हुआ है. कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों के ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी न बन पाने के कारण बीएसए हेमंत राव ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों की लापरवाही में सभी के वेतन पर बीएसए ने रोक लगाई है. 

बीएसए ने दिये अल्टीमेटम
बीएसए ने सभी को अल्टीमेटम दिया है कि एक सप्ताह के अंदर 90 फीसदी तक अपार आईडी जनरेट करने का निर्देश दिया है. अपार आईडी पूर्ण नहीं होगा तब तक वेतन पर रोक लगी रहेगी. गैर सरकारी स्कूलों को हिदायत दी गई है कि गैर सरकारी स्कूलों द्वारा अपार आईडी एक सप्ताह में जनरेट नहीं कि गई तो उन स्कूलों की मान्यता रद्द करवाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा.

आईडी बनवाना होगा जरुरी
कक्षा 1 से 12 तक के जनपद में कुल 5418 विद्यालय गैर सरकारी और सरकारी विद्यालय शामिल है. जिसमें 701849 छात्र-छात्राएं इन रोल्ड है. इस दौरान बीएसए हेमंत राव ने सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से की अपील और कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों का अपार आईडी जनरेट करने के लिए सहमति पत्र स्कूलों को उपलब्ध करवाएं. अगर अभिभावक दिए गए निर्देशों की अनदेखी करते है तो सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाएंगे.

और भी पढ़े: Azamgarh News: आजमगढ़ में बंद होंगे 219 मदरसे! बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ पर क्या है मदरसा संचालकों का जवाब

Trending news