Chardham Yatra 2025 Registration : उत्तराखंड चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन ने यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है, अगले सप्ताह से रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिये जाएंगे. जानिये ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए कैसे और कहां होगा रिजस्ट्रेशन. भीड़ नियंत्रित करने के लिए भी इस बार खास इंतजाम किये जा रहे हैं.
Trending Photos
Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. चारधाम यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह शुरू होने जा रहा है. प्रशासन का लक्ष्य है कि 15 अप्रैल तक तक यात्रा से जुड़ी सभी तैयारिया पूरी कर ली जाएं. इसलिए चारधाम यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं.
कहां और कैसे करें पंजीकरण
चारधाम यात्रा के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद रहेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए 60 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन किये जाएंगे.
कहां होंगे रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और ऋषिकुल में 20-20 और विकास नगर में 15 काउंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा हिना पांडुकेश्वर, सोनप्रयाग और बढ़कोट में भी कुछ जरूरी रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए जाएंगे.
कब खुलेंगे चारधाम के कपाट
बदरीनाध धाम के कपाट चार मई 2025 को खुल रहे हैं जबकि गंगोत्री, केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि व अक्षय तृतीया के अवसर पर निर्धारित की जाएगी.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में ठहराव स्थल बनाए जाएंगे. हरिद्वार और ऋषिकेश के अलावा विकासनगर, बड़कोट, उत्तरकाशी, श्रीनगर और कीर्तिनगर में भी श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था की जाएगी. इन स्थानों पर दो से चार हजार तक लोग ठहराए जा सकेंगे. इनके लिए भोजन और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
कहीं एक स्थान पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए यात्रा मार्ग को 10-10 किलोमीटर के सेक्टरों में बांटा गया है. हर 10 किलोमीटर पर चीता पुलिस की विशेष टीम वॉकी-टॉकी गश्त लगाया करेगी, ताकि किसी भी जगह अगर कोई समस्या हो तो यह टीम तुरंत उसकी सूचना देकर समाधान उपलब्ध करा सके.
किसी को भी VIP सुविधा नहीं
चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन ने बुधवार को ट्रांजिट कैंप में बैठक की, जिसमें संबंधित जिलों के जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी), तीर्थ पुरोहितों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अधिकारियों ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा के पहले महीने किसी यात्री को भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा, यानी वीआईपी स्कॉर्ट और विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!