संभल में कैसे 45 से घटकर 15 फीसदी रह गए हिन्दू, दहशत में जी रहे परिवार, जिले में अल्पसंख्यक दर्जा मांगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636065

संभल में कैसे 45 से घटकर 15 फीसदी रह गए हिन्दू, दहशत में जी रहे परिवार, जिले में अल्पसंख्यक दर्जा मांगा

Sambhal Latest News: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंदू समुदाय ने एक बार फिर प्रदर्शन किया. इस बार उनकी मांग थी कि हिंदू आबादी की संख्या लगातार घट रही है. लोगों का कहना है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे कम हुई हिन्दुओं की आबादी... 

 

Sambhal News

Sambhal Hindi News: संभल में हिंदू समुदाय ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से मुलाकात कर अपनी असुरक्षा की भावना व्यक्त की और हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग की. समुदाय का कहना है कि पिछले कुछ दशकों में हिंदू आबादी लगातार घट रही है, जिससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 

हिंदू समुदाय ने उठाई मांग
हिंदू समाज के लोगों ने "संभल में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का अधिकार दो", "हिंदुओं का उत्पीड़न बंद करो" जैसे नारों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 1978 से पहले संभल में हिंदू आबादी 45 प्रतिशत थी, लेकिन दंगों और हिंसा के कारण यह संख्या घटकर अब केवल 15 प्रतिशत रह गई है. कई परिवार पलायन कर चुके हैं और जो बचे हैं, वे भी असुरक्षा की स्थिति में जी रहे हैं. नगरपालिका के मुताबिक यहां कभी 45 फीसदी हिंदू रहते थे. 1950 में  55 फीसदी मुस्लिम और 45 फीसदी हिंदू थे. अब वहां केवल 15-20 फीसदी हिंदू बचे हैं. मुस्लिमों की आबादी अब करीब 75 से 80 फीसदी हो गई है. 

आयोग के अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों और चिंताओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और पुलिस-प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है.  उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. 
संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर घटना की विस्तृत रिपोर्ट दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को संभालने में सफलता प्राप्त की थी।

संभल हिंसा के आरोपियों की जमानत याचिका फिर टली सुनवाई
संभल हिंसा मामले में जेल में बंद 20 आरोपियों की जमानत याचिका पर शुक्रवार को जिला न्यायालय की एडीजे कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन आरोपी पक्ष के वकील द्वारा एक बार फिर स्थगन की मांग की गई. यह चौथी बार था जब जमानत याचिका पर सुनवाई को टालने की कोशिश की गई, जिससे अदालत ने नाराजगी जताई. 

एडीजे निर्भय नारायण राय ने दी अंतिम चेतावनी
चौथी बार सुनवाई टालने की कोशिश पर एडीजे न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों के वकील को अंतिम चेतावनी दी. अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि अगली सुनवाई पर आरोपी पक्ष के वकील ठोस साक्ष्य प्रस्तुत करने में असफल रहते हैं या जमानत याचिका पर पक्ष नहीं रखते हैं, तो पत्रावली को निस्तारित कर दिया जाएगा. 

जामा मस्जिद के पास 6 संदिग्ध युवक हिरासत में
संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद के पास जुमा की नमाज से पहले संदिग्ध रूप से घूम रहे छह युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इनमें से दो युवक रामपुर जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस सभी से गहन पूछताछ कर रही है.

बीते वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस सतर्क है. संभल हिंसा में बाहरी लोगों की संलिप्तता को देखते हुए पुलिस बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रख रही है. हिरासत में लिए गए युवकों की जांच जारी है. 

और पढे़ं: Sambhal News: संभल कोर्ट में सरकारी वकीलों से भिड़ गए मुस्लिम पक्ष के वकील, झड़प में पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

मुरादाबाद में सस्ते प्लॉट की स्कीम लांच, शहर के पास बनेगी नई आवासीय योजना, MDA का मध्यम वर्ग को बड़ा ऑफर

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और Moradabad पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेट.

 

Trending news