13 दिन नहीं चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत, 46 ट्रेनें निरस्त, टिकट कटाने से पहले देख लें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635849

13 दिन नहीं चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत, 46 ट्रेनें निरस्त, टिकट कटाने से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगर आप भी सफर का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इसमें मेरठ-लखनऊ वंदे भारत भी शामिल है.

Train Cancelled News

UP Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, लखनऊ-बरेली रूट पर हरदोई-बालामऊ स्टेशन के बीच मसीत स्टेशन पर मेंटेनेंस ब्लॉक का असर करीब चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनों पर पड़ेगा.  इस महीने यानी फरवरी में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत, इंटरसिटी समेत 46 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. ट्रेनों का निरस्तीकरण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा. यही नहीं मार्च में भी 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी. कई का रूट और टाइम बदला गया है. अगर आप भी यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो चेक कर लें कौन-कौन सी ट्रेन निरस्त रहने वाली हैं.

फरवरी में कौन कौन सी ट्रेन रहेंगी निरस्त 
22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस - 7 से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

15 से 19 फरवरी तक ये ट्रेनें निरस्त
22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस
14235-36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
15128-27 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

कामाख्या एक्सप्रेस अप/डाउन
15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस 12,19, 26 फरवरी, 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस नौ, 16, 23 फरवरी निरस्त रहेगी.

बरौनी- जम्मूतवी एक्सप्रेसवे अप/डाउन
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस  - 9, 16, 23 फरवरी को निरस्त रहेगी. 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 7, 14, 21 व 28 फरवरी को निरस्त रहेगी.

ये ट्रेनें रहेंगे निरस्त 
13307-08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस और 13005-06 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी, 15119-20 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस 15 से 17 फरवरी, 15624-23 कामाख्या एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी, 12355-56 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 15 व 16 फरवरी, 22355-56 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 17 व 18 फरवरी, 20939-40 साबरमती एक्सप्रेस 18 व 19 फरवरी को निरस्त रहेंगी.

मालादा टाउन से गरीब रथ रद्द रहेंगी
14004-03 मालदा टाउन एक्सप्रेस 13 से 18 फरवरी, 22541-42 वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ 16 व 17 फरवरी, 12469-70 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी सुपरफास्ट 19 फरवरी तक, 22445-46 कानपुर अमृतसर साप्ताहिक 18 फरवरी को नहीं चलेगी.  15002-01 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 15 व 17 फरवरी, 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 15 व 18 फरवरी, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी, 12231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी, 15715-16 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

मार्च में ये ट्रेन रहेंगी रद्द
15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो मार्च
15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस पांच मार्च को निरस्त रहेगी.
12210/09 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस - 3 और 4 मार्च को निरस्त
12587/88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस - 3 और 8 मार्च को निरस्त
15098/97 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस - 4 और 6 मार्च को निरस्त
15651/52 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस - 3 और 5 मार्च को निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों के बदले रूट और टाइम
12203-04 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ नौ से 17 फरवरी तक गोरखपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
12557-58 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
14241-42 नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ, कानपुर, खुर्जा, हापुड़ के रास्ते चलाई जाएगी.
15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 18 फरवरी को तीन घंटे लेट चलाया जाएगा.
15098 अमरनाथ एक्सप्रेस 90 मिनट देरी से चलाई जाएगी.
13151-52 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18 फरवरी को 30 मिनट देरी से चलेगी
15623 कामाख्या एक्सप्रेस 11 फरवरी को 30 मिनट देरी से चलाई जाएगी.

 

 

Trending news