Hardoi Latest News: यूपी के हरदोई से एक ठगी का मामला सामने आया है जिसमें युवक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर दो अधिकारी महिलाओं से लाखों की ठगी की है. मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे और आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी जानिए पूरा मामला क्या है ?
Trending Photos
Hardoi News Hindi: उत्तरप्रदेश के हरदोई शहर से एक ठगी का मामला सामने आया है जिसमें युवक ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी आईएएस अधिकारी बताकर दोनों अधिकारी महिलाओं से लाखों की ठगी की है. आरोपी ने अपने दिव्यांग भाई के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाया था. हरिकेश ने खुद को हरदोई का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताकर महिला अधिकारियों से संपर्क किया. जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र, पैन कार्ड और बैंक पासबुक तैयार कर रखे थे. 11 फरवरी 2024 को उसने एक पीड़िता से संपर्क कर नई नियुक्ति और वेतन न मिलने का बहाना बनाकर 1 लाख रुपये नकद और 1.23 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए थे.
मामला कहां का है?
हरिकेश पांडेय प्रतापगढ़ जिले के भगवानपुर मुफरिद गांव का रहने वाला है. आरोपी ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर दो महिला अधिकारियों को शादी का झांसा देकर दोनों से लाखों की ठगी करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पोस्ट पर तैनात बताया था उसने उन्नाव में कार्यरत एक महिला अधिकारी को शादी का झांसा दिया.
फर्जी तरीके से ठगी
फर्जी अधिकारी हरिकेश पांडेय ने सैलरी न मिलने का बहाना बनाकर उससे 1 लाख कैश और 1,23,253 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए थे. आरोपी ने महिला अधिकारी से कहा कि उसका ट्रांसफर हरदोई से कासगंज हो गया है. इससे महिला अधिकारी को शक हुआ जब उसने जांच की तो पता चला कि हरदोई में कोई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इस नाम का नहीं है इसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने लखनऊ में भी एक महिला अधिकारी को इसी तरह ठगा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया उसके पास से फर्जी आईएएस नियुक्ति पत्र, पैन कार्ड, पासबुक और डीएम हरदोई के साथ एडिट की गई फोटो बरामद की गई है.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया
आरोपी ने एक पड़ोसी जिले की महिला अधिकारी और लखनऊ में तैनात एक अन्य महिला अधिकारी को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया था. मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे और आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी. पुलिस अब आरोपी के अन्य अपराधों की भी जांच-पड़ताल कर रही है. हरिकेश पांडेय ने बताया कि मेरे मेरे छोटे भाई की तबीयत खराब थी ऐसे में मैंने आईएएस बताकर महिला अधिकारी से पैसे लिए थे वो भी उधार लिए थे. 1.52 लाख रुपये लिए थे. मैंने खुद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताया था मैंने उसको बताया था कि मैं पैसे वापस करूंगा. अब आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.