Ayodhya Hindi News: महाकुंभ में स्नान करने के बाद श्रद्धालु काशी और अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आइए जानते हैं उन्होंने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए?
Trending Photos
Ayodhya Latest News: अयोध्या में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. इस भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हवाई सर्वेक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
श्रद्धालुओं की भारी संख्या
बीते 96 घंटों में लगभग 65 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. प्रशासन के मुताबिक, हर दिन तीन लाख से अधिक श्रद्धालु राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर रहे हैं. इस बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर के दर्शन का समय 18 घंटे तक बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकें.
व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क
संभागीय आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए गोंडा, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और लखनऊ की सड़कों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम भारत के महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात जैसे राज्यों से भी बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं.
सीएम योगी का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के प्रमुख स्थलों का हवाई निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो. प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजाम अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं.
आगे और बढ़ सकती है भीड़
माघ मेले और माघी अमावस्या स्नान के चलते अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. आने वाले दिनों में भी भक्तों की संख्या और बढ़ने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन सुरक्षा और सुविधाओं की हरसंभव व्यवस्था कर रहा है.
राम मंदिर में रामलला का पहला साल, राम भजनों ने समां बांधा तो सीएम योगी ने की महाआरती
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !